कानपुर: भारतीय सेना ने बीती रात पाकिस्तान में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर जबरदस्त हवाई हमला किया। इसकी धमक न सिर्फ सीमा पार सुनाई दी, बल्कि कानपुर तक लोगों के दिलों में देशभक्ति की लहर दौड़ गई। सेना की इस निर्णायक कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया है। इस हमले को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मारे गए कानपुर के सपूत शुभम द्विवेदी की शहादत का जवाब माना जा रहा है। भारतीय सेना की इस कार्रवाई के बाद शुभम की पत्नी ऐशान्या ने खुशी जाहिर की। ऐशान्या ने सेना के ऑपरेशन को शुभम से बर्बरता और उसके सिंदूर का जवाब बताया है। ऐशान्या ने क्या कहा?पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मेरे पति की मौत का बदला लिया। जिस तरह से उन्होंने (पाकिस्तान को) जवाब दिया, उसने हमारा भरोसा कायम रखा है। यह मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि है। आंखों में आंसू लिए ऐशान्या पहलगाम के उस दृश्य को याद कर आतंकियों के खिलाफ आज भी आक्रोशित हो उठती है। उसने कहा कि आतंक को बढ़ावा देने वालों पर इसी प्रकार की कार्रवाई होनी चाहिए। कानपुर में उल्लासऑपरेशन सिंदूर की खबर मीडिया और सोशल मीडिया पर फैलते ही कानपुर के लोगों में उल्लास की लहर दौड़ गई। लोग टीवी स्क्रीन के सामने पूरी रात जागते रहे। वे भारतीय वायुसेना के पराक्रम को देख गर्व से भर उठे। शहीद शुभम द्विवेदी के परिवार के लिए यह पल बेहद भावुक रहा। शुभम के परिजनों की आंखों से खुशी और संतोष के आंसू छलक पड़े। शुभम के चाचा मनोज द्विवेदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ आतंकियों के खात्मे का नहीं, बल्कि हमारे बेटे की शहादत और बहू के माथे से मिटे सिंदूर का बदला है। आज हमें लगता है कि शुभम का बलिदान व्यर्थ नहीं गया। लोगों ने किया समर्थनकानपुर के अन्य नागरिकों ने भी सेना की इस कार्रवाई का खुले दिल से समर्थन किया। फैज-ए-आम इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल मोइनुल इस्लाम ने कहा कि भारतीय संस्कृति अहिंसा में विश्वास करती है, लेकिन जब देश पर हमला होता है, तो हम भी जवाब देना जानते हैं। आतंकियों को यह समझ लेना चाहिए कि भारत अब चुप नहीं बैठता।वहीं, यतीमखाना क्षेत्र के निवासी मोहम्मद इरफान अंसारी ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद पूरे देश की निगाहें सेना और सरकार पर टिकी थीं, और सेना ने उम्मीद से कहीं बढ़कर जवाब दिया। कानपुर में सुरक्षा सख्तसेना की इस कार्रवाई के बाद कानपुर समेत पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। खासकर घंटाघर बस अड्डा, हवाई अड्डा और व्यावसायिक और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। सेना के इस साहसी कदम से न केवल आतंकियों को कड़ा संदेश मिला है, बल्कि देशवासियों का मनोबल भी ऊंचा हुआ है।
You may also like
कमाई के लिए इलेक्ट्रॉनिक सामान किराए पर देने के बेहतरीन बिजनेस आइडियाज
भारत ने आतंकियों का ठिकाना कैसे तबाह किया, सेना ने वीडियो जारी कर बताया
छात्रा ने उठाया लड़की होने का फायदा, परीक्षा कॉपी में लिखी ऐसी बात, मास्टर जी के उड़ गए तोते ˠ
ऑपरेशन सिंदूर पर PM Modi ने दिया पहला बड़ा बयान, कहा-ये तो होना ही था...
दुबई में रहने वाला पति दोस्तों से करवाता बीवी का बलात्कार, विदेश में बैठकर वीडियो से लेता मजे ˠ