मुजफ्फरनगर: भले ही देश की विश्व स्तरीय बैंकिंग व्यवस्था का डंका पीटा जाए लेकिन हकीकत यह है कि छोटे शहरों के लोग आज भी साहूकारों के चंगुल में फंसे हैं। मुजफ्फरनगर में एक युवा ने साहूकार से 50 हजार का कर्ज लिया था। सूद समेत 70 हजार लौटाए भी लेकिन साहूकार उससे 1 लाख मांग रहा था। उसकी प्रताड़ना से तंग होकर पीड़ित ने सोमवार को जहर खाकर जान दे दी। वह अपने पीछे पत्नी और तीन छोटे-छोटे बच्चे छोड़ गया है।
मृतक मुबाशिर खतौली में रहता था। उसके पिता अजीम ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उसने आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले रोशन पंडित से पचास हजार रुपये उधार लिए थे। वह इसके 70 हजार रुपये दे चुका था। इसके बाद थी उस पर एक लाख रुपये से अधिक का हिसाब निकाला जा रहा था।
रोशन उस पर पिछले कई महीने से काफी दबाव बना रहा था। अजीम ने रोशन से मिलकर ऐसा न करने की मिन्नत भी की लेकिन उसने धमकाकर भगा दिया। इसके बाद से मुबाशिर परेशान रहने लगा। अजीम ने बताया कि पिछले 8 दिनों से उसने घर पर खाना भी नहीं खाया था।
सोमवार को रोशन अपने साथियों समेत आया और मुबाशिर को बाइक पर ले गया। आरोप है कि सभी ने मिलकर मुबाशिर को इतना प्रताड़ित किया कि उसने वापस आकर जहर खा लिया। हालत खराब होने पर उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया। लेकिन उसकी मौत हो गई। मंगलवार को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
सीओ खतौली ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि पता चल सके कि मुबाशिर किसके साथ गया था।
मृतक मुबाशिर खतौली में रहता था। उसके पिता अजीम ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उसने आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले रोशन पंडित से पचास हजार रुपये उधार लिए थे। वह इसके 70 हजार रुपये दे चुका था। इसके बाद थी उस पर एक लाख रुपये से अधिक का हिसाब निकाला जा रहा था।
रोशन उस पर पिछले कई महीने से काफी दबाव बना रहा था। अजीम ने रोशन से मिलकर ऐसा न करने की मिन्नत भी की लेकिन उसने धमकाकर भगा दिया। इसके बाद से मुबाशिर परेशान रहने लगा। अजीम ने बताया कि पिछले 8 दिनों से उसने घर पर खाना भी नहीं खाया था।
सोमवार को रोशन अपने साथियों समेत आया और मुबाशिर को बाइक पर ले गया। आरोप है कि सभी ने मिलकर मुबाशिर को इतना प्रताड़ित किया कि उसने वापस आकर जहर खा लिया। हालत खराब होने पर उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया। लेकिन उसकी मौत हो गई। मंगलवार को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
सीओ खतौली ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि पता चल सके कि मुबाशिर किसके साथ गया था।
You may also like
जेएनयू में अलोकतांत्रिक ईसी नियुक्तियों पर विवाद, एबीवीपी ने कुलपति से की निष्पक्ष जांच की अपील
गोवर्धन पूजा से बच्चों को मिल रहे हैं संस्कार : दुष्यंत गौतम
इलैयाराजा और सोनी म्यूजिक के बीच कानूनी जंग: क्या होगा गानों के राजस्व का?
जब टॉप हीरोइन बिना शादी के मां बनी अपने राखी भाई` से ही रचा ली शादी
योग ही हर समस्या का समाधान, पीएम मोदी श्रेष्ठ उदाहरण: स्वामी भारत भूषण