फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद जिले के भट्टूकलां में एक घर में उस समय हडक़ंप मच गया, जब घर के बाथरूम से अजीब सी आवाजें आ रही थी। घर में मौजूद महिला ने जब बाथरूम का दरवाजा खोला तो उसके होश उड़ गए। बाथरूम के अंदर मएक कोबरा सांप फन फैलाए बैठा था। घर की महिला को देख कोबरा सांप ने फन उठाकर फुफकारना आरंभ कर दिया। जिससे पूरे परिवार में दहशत फैल गई। परिवार के लोगों को बाथरूम का दरवाजा बंद कर दिया और सांप को पकड़ने के लिए स्नैक मैन पवन जोगपाल को दी।   
   
स्नैक कैचर को बुलाया
परिवार के लोगों ने स्नैक कैचर पवन जोगपाल को फोन किया।सूचना पाकर पवन जोगपाल जल्द ही मौके पर पहुंच गए। उन्होंने देखा सांप बाथरूम में रखी पाटड़ी के पास नीचे बैठा हुआ है। जैसे ही पवन जोगपाल ने इसे हटाया तो सांप ने फन फैला लिया और फुफकारने लगा। इसके बाद पवन जोगपाल ने उसे अपनी स्टिक के साथ उठाया और उसे बाथरूम से बाहर ले आए। उन्होंने बताया कि ये कोबरा सांप है। उन्होंने इसके बाद घर वालों से छोटा थैला मांगा और सांप को उसके अंदर डालकर अपने साथ ले गए
   
   
3 फुट लंबा था सांप, बार-बार रहा था फुफकार रहा था
पवन जोगपाल ने बताया कि कोबरा सांप को पदम सांप के नाम से भी जाना जाता है। यह काफी गुस्सैल किस्म को होता है और खतरा भांपते ही फन फैलाकर खड़ा हो जाता है और फुफकारने लगता है। इस सांप को इंडियन स्पेक्टिल कोबरा भी कहते हैं, क्योंकि इसके फन पर चश्मे जैसा निशान होता है। यह सांप काफी जहरीला होता है और अगर इसके काटने के बाद तुरंत चिकित्सीय सहायता न ली जाए तो मनुष्य की जान भी जा सकती है। उन्होंने बताया कि गर्माहट पाने के चक्कर में यह सांप लोगों के घरों में घुस जाते हैं।
   
  
स्नैक कैचर को बुलाया
परिवार के लोगों ने स्नैक कैचर पवन जोगपाल को फोन किया।सूचना पाकर पवन जोगपाल जल्द ही मौके पर पहुंच गए। उन्होंने देखा सांप बाथरूम में रखी पाटड़ी के पास नीचे बैठा हुआ है। जैसे ही पवन जोगपाल ने इसे हटाया तो सांप ने फन फैला लिया और फुफकारने लगा। इसके बाद पवन जोगपाल ने उसे अपनी स्टिक के साथ उठाया और उसे बाथरूम से बाहर ले आए। उन्होंने बताया कि ये कोबरा सांप है। उन्होंने इसके बाद घर वालों से छोटा थैला मांगा और सांप को उसके अंदर डालकर अपने साथ ले गए
3 फुट लंबा था सांप, बार-बार रहा था फुफकार रहा था
पवन जोगपाल ने बताया कि कोबरा सांप को पदम सांप के नाम से भी जाना जाता है। यह काफी गुस्सैल किस्म को होता है और खतरा भांपते ही फन फैलाकर खड़ा हो जाता है और फुफकारने लगता है। इस सांप को इंडियन स्पेक्टिल कोबरा भी कहते हैं, क्योंकि इसके फन पर चश्मे जैसा निशान होता है। यह सांप काफी जहरीला होता है और अगर इसके काटने के बाद तुरंत चिकित्सीय सहायता न ली जाए तो मनुष्य की जान भी जा सकती है। उन्होंने बताया कि गर्माहट पाने के चक्कर में यह सांप लोगों के घरों में घुस जाते हैं।
You may also like

'वो कुछ भी पकड़ें, जनता वोट नहीं देगी'...राहुल गांधी के मछली पकड़ने वाले वीडियो पर BSP का तंज

केरल : चलती ट्रेन से फेंकी गई टीनएजर की हालत गंभीर, जांच जारी

नोएडा कारोबारी के दो मोबाइल नंबरों पर रजिस्टर्ड थीं 123 फर्जी फर्में, अब GST रजिस्ट्रेशन होगा रद्द

VIDEO: मैं जिंदा रहूंगी और…हवस' पूरी नहीं होने पर बिलबिलाए पति ने फेंका था छत से नीचे- महिला ने बताई बेडरूम की कहानी

दो साइबर कैफे से 36 लाख से अधिक की राशि बरामद,अनुमंडल प्रशासन ने देर रात की छापेमारी




