Good Friday Messages 2025: यह दोस्तों और रिश्तेदारों को Good Friday के संदेश भेजने का दिन नहीं है। दरअसल ‘गुड फ्राइडे’ के दिन ही ईसा मसीह को यातनाओं के बाद सूली पर चढ़ाया गया था। प्रभु के इस प्यार और बलिदान को देखकर ही लोगों ने उस दिन को ‘गुड फ्राइडे’ का नाम दिया था। इस दिन को कहीं ‘Holy फ्राइडे’ कहते हैं, तो कहीं ‘ग्रेट फ्राइडे’। वहीं कुछ लोग इसे ‘ब्लैक फ्राइडे’ भी कहते हैं। आज का दिन त्याग, क्षमा और प्रेम का प्रतीक है। गुड फ्राइडे वो पल है जब प्रभु यीशु ने मानवता के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए। उनकी चुप्पी में माफी थी, सूली पर मुस्कान में प्रेम था। तो चलिए, आज उनके बलिदान को याद करें और उनके दिए संदेशों को अपने जीवन में उतारें। यहां कुछ भावपूर्ण संदेश हैं, जिन्हें आप अपनों तक भेज सकते हैं… 1. गुड फ्राइडे का दिन है,प्रभु यीशु ने हम सबके लिए अपना बलिदान दिया,आज उनके प्रेम, क्षमा और सेवा को याद करने का दिन है।शांति, करुणा और मानवता के रास्ते पर चलें।गुड फ्राइडे 2025
2. उसने ना कोई शिकायत की,ना किसी से नफरत,बस सबका पाप अपने सिर लिया...ऐसे थे हमारे प्रभु यीशु।आज का दिन उन्हीं को समर्पित है।गुड फ्राइडे पर नमन।3. शिकायत नहीं करूं किसी दर्द से,जो ईश्वर हंसते-हंसते सूली चढ़ गया,उससे हम क्या शिकवा करें?गुड फ्राइडे की पावन स्मृति में प्रणाम।
4. ना सोना साथ जाएगा,ना दौलत काम आएगी,प्रभु का दिया प्रेम ही अंत तक साथ रहेगा।गुड फ्राइडे 2025 — प्रभु यीशु को याद करें।5. पाप से क्षमा, दुख से शांति,अंधेरे से प्रकाश की ओर चलें…यही है गुड फ्राइडे का संदेश।गुड फ्राइडे की प्रार्थनाओं सहित शुभकामनाएं।
6. जिसने हमें सिखाया, दुश्मनों से भी प्रेम करो,उनके लिए भी प्रार्थना करो जो तुम्हें सताते हैं।उस प्रभु यीशु के बलिदान को शत-शत नमन।गुड फ्राइडे 20257. प्रभु यीशु के चरणों की धूल हैं हम,प्रेम और त्याग के फूल हैं हम,चलो आज प्रण लेंउनकी राहों पर चलने का।गुड फ्राइडे पर आध्यात्मिक श्रद्धांजलि।
8. जिसने कांटों का ताज पहनकर,दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया,उसी मसीहा को आज याद करने का दिन है।गुड फ्राइडे पर प्रभु को कोटि-कोटि प्रणाम।9. वो दिन था जब सूली पर प्रेम लटका था,और दुनिया सोच रही थी — ये अंत है।पर वही तो शुरुआत थी…प्रेम, क्षमा और उद्धार की।गुड फ्राइडे पर प्रभु यीशु को नमन।
10. ना बदले की भावना,ना क्रोध का स्वर,बल्कि प्रेम और क्षमा की मिसाल बनकरप्रभु ने जीवन जीने की राह दिखा दी।गुड फ्राइडे पर विनम्र श्रद्धांजलि।11. उसने अपना खून बहाया,ताकि हम उजाले में जी सकें।उसका हर लहू का कतरा,आज भी हमें क्षमा और प्रेम का रास्ता दिखाता है।गुड फ्राइडे की विनम्र श्रद्धांजलि।12. सूली पर चढ़कर भी जिसने क्षमा की प्रार्थना की,ऐसा प्रेम, ऐसा बलिदान…सिर्फ प्रभु यीशु दे सकते थे।आज उनके नाम का दिन है।गुड फ्राइडे की शांति और प्रेरणा आपके साथ हो।
You may also like
अमरोहा के कार्तिक अग्रवाल ने हैदराबाद में जाकर अपनाया इस्लाम और किया निकाह, दुखी माता-पिता ये बोले ⑅
दोहरे ब्लाइंड मर्डर का खुलासा : जमीन विवाद में बेटा और पोते ने मिलकर वृद्ध मां बाप की हत्या कर डाली
जिस जकरीन के चक्कर में राहुल बना मुर्शाद उसने दूसरे से कर लिया निकाह, फिर युवक ने कर डाला कांड ⑅
युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
दिनदहाड़े व्यापारी को मारी गोली, इलाके में दहशत