अश्वनी शर्मा, नई दिल्लीः दिल्ली के सरोजिनी नगर में 29 अक्टूबर 2005 की शाम आज भी लोगों के दिलों में सिहरन पैदा कर देती है। दिवाली से ठीक एक दिन पहले का दिन था, बाजार में रौनक, हंसी और खूब चहल-पहल थी। लेकिन कुछ ही पलों में एक बम धमाके ने सब कुछ राख में बदल दिया। चारों तरफ चीख-पुकार, खून से लथपथ शरीर और बिखरे हुए सपने थे। उस हादसे ने सैकड़ों जिंदगियां हमेशा के लिए खामोश कर दीं। बीस साल बीत जाने के बाद भी इन जख्मों पर अब तक मरहम नहीं लग पाया है। किसी ने अपना बच्चा खोया, किसी ने माता-पिता या भाई। कई लोगों ने दूसरों की जान बचाते हुए अपनी आंखें, हाथ और उम्मीदें गंवाई। एक परिवार को तो अपने परिजन का शव तक नहीं मिला।
आखिरी सांस तक उठाएंगे आवाज साउथ एशियन फोरम पीपल अगेंस्ट टेरर (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष अशोक रंधावा कहते हैं कि सरोजिनी नगर ब्लास्ट के घाव सिर्फ शरीर पर ही नहीं, आत्मा पर भी है। वे बताते है कि घटना में लोगों की दर्दनाक मौत हुई और घायल हुए। वो कहते हैं कि कई बार प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी कि पीड़ितों की मदद करें। इस साल भी लिखी है।
अपने भाई की लाश तक नहीं देख पाएब्लास्ट में अपने बड़े भाई को खो चुके सुरेंद्र बताते है कि घटना के दिन उनका भाई दुकान पर कपड़े बेच रहा था। करीब डेढ़ महीने बाद डीएनए रिपोर्ट से शव की पहचान हुई लेकिन टोकन नंबर की गलती से शव बदल गया। पता चला कि उनके भाई का शव बदल गया था।
ब्लास्ट में चली गई आंखें लेकिन कई जानें बचाईडीटीसी बस ड्राइवर कुलदीप सिंह ने हादसे में कई लोगों की जान बचाते हुए अपनी दोनों आंखे खो दी। वे कहते है कि करीब 70 लोगों को बचाने के दौरान मेरी आंखें चली गई। हादसे के डेढ़ महीने बाद बेटा हुआ लेकिन मैं उसकी शक्ल तक नहीं देख सकता हूं।
सुनवाई नहीं हुईसरकारें बदली, नेता आए और गए लेकिन पीड़ितों की सुनवाई नही हुई। ये कहना है बीस साल पहले अपने कलेजे के टुकड़े को ब्लास्ट में खो चुके विनोद पोद्दार का। विनोद के सात साल के बेटे करण की उस A ब्लास्ट में मौत हो गई थी। उनकी बेटी बुरी तरह झुलस गई थी।
बिना मां-बाप जीना कितना मुश्किल होता हैब्लास्ट में एक सात साल की बच्ची अपने माता-पिता और भाई के साथ खरीदारी करने आई थी। उसे क्या पता था कि यह परिवार के साथ आखिरी दिन होगा। हादसे में बेटे, बहू और पोते को खो चुके भगवानदास कहते है कि अब 20 साल हो गए, कब जागेगी सरकार।
आखिरी सांस तक उठाएंगे आवाज साउथ एशियन फोरम पीपल अगेंस्ट टेरर (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष अशोक रंधावा कहते हैं कि सरोजिनी नगर ब्लास्ट के घाव सिर्फ शरीर पर ही नहीं, आत्मा पर भी है। वे बताते है कि घटना में लोगों की दर्दनाक मौत हुई और घायल हुए। वो कहते हैं कि कई बार प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी कि पीड़ितों की मदद करें। इस साल भी लिखी है।
अपने भाई की लाश तक नहीं देख पाएब्लास्ट में अपने बड़े भाई को खो चुके सुरेंद्र बताते है कि घटना के दिन उनका भाई दुकान पर कपड़े बेच रहा था। करीब डेढ़ महीने बाद डीएनए रिपोर्ट से शव की पहचान हुई लेकिन टोकन नंबर की गलती से शव बदल गया। पता चला कि उनके भाई का शव बदल गया था।
ब्लास्ट में चली गई आंखें लेकिन कई जानें बचाईडीटीसी बस ड्राइवर कुलदीप सिंह ने हादसे में कई लोगों की जान बचाते हुए अपनी दोनों आंखे खो दी। वे कहते है कि करीब 70 लोगों को बचाने के दौरान मेरी आंखें चली गई। हादसे के डेढ़ महीने बाद बेटा हुआ लेकिन मैं उसकी शक्ल तक नहीं देख सकता हूं।
सुनवाई नहीं हुईसरकारें बदली, नेता आए और गए लेकिन पीड़ितों की सुनवाई नही हुई। ये कहना है बीस साल पहले अपने कलेजे के टुकड़े को ब्लास्ट में खो चुके विनोद पोद्दार का। विनोद के सात साल के बेटे करण की उस A ब्लास्ट में मौत हो गई थी। उनकी बेटी बुरी तरह झुलस गई थी।
बिना मां-बाप जीना कितना मुश्किल होता हैब्लास्ट में एक सात साल की बच्ची अपने माता-पिता और भाई के साथ खरीदारी करने आई थी। उसे क्या पता था कि यह परिवार के साथ आखिरी दिन होगा। हादसे में बेटे, बहू और पोते को खो चुके भगवानदास कहते है कि अब 20 साल हो गए, कब जागेगी सरकार।
You may also like

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने लिया कनाडा में कारोबारी दर्शन सिंह साहसी की हत्या का जिम्मा, पर बेटे के बयान से आया ट्विस्ट

Rail Accident: झारखंड के सिमडेगा में रेल हादसा, हटिया-राउरकेला रेलखंड पर मालगाड़ी हुई बेपटरी; 10 बोगियां हुई डिरेल

देशभर की अदालतों में आरोप तय करने में हो रही देरी पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा-हम जारी करेंगे दिशा निर्देश

रामपुर की नवाबजादी मेहरून्निसा बेगम का अमेरिका में निधन, पाकिस्तानी एयरफोर्स से था खास कनेक्शन

अभिनेता Satish Shah को पद्मश्री अवॉर्ड देने की मांग, पीएम मोदी को लिखा लेटर




