Top News
Next Story
Newszop

Part Time Jobs in Canada Salary: कनाडा में पढ़ाई के साथ होगी मोटी कमाई? ये 5 बेस्ट पार्ट टाइम जॉब्स दिलायेंगे लाखों रुपये

Send Push
Part-time Jobs For Indians in Canada: कनाडा में दुनियाभर से छात्र पढ़ने के लिए आते हैं। भारत के भी लाखों छात्र इस वक्त कनाडा में पढ़ाई कर रहे हैं। कनाडा में पढ़ाई काफी ज्यादा महंगी होती है। साथ ही साथ एक छात्र का महीने का खर्चा भी एक लाख रुपये के आसपास हो सकता है। इस वजह से बहुत से भारतीय छात्र कनाडा में पार्ट-टाइम जॉब करते हैं, ताकि वे कम से कम अपने रोजमर्रा के खर्चों को कवर कर पाएं।

भारतीयों समेत विदेशी छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ कनाडा में हर हफ्ते 20 घंटे तक काम करने की इजाजत होती है। कनाडा में घंटे के हिसाब से वेतन भी तय होता है। ज्यादातर छोटी नौकरियों पर विदेशी छात्रों को ही रखा जाता है। ऐसे में आइए कनाडा की उन पार्ट-टाइम जॉब्स के बारे में जानते हैं, जिन्हें करने पर छात्रों को लाखों रुपये की सैलरी मिल सकती है।
एडमिनिस्ट्रेटिव क्लर्क image

छात्रों को एडमिनिस्ट्रेटिव क्लर्क के तौर पर ऑफिस से जुड़े काम देखते हैं, जैसे रिपोर्ट बनाना, बयान तैयार करना, फोन कॉल लेना या दस्तावेज तैयार करना। क्लर्क के तौर पर काम करना बेहद आसान होता है। इस काम के लिए हर घंटे 22.50 डॉलर (1367 रुपये) दिए जाते हैं। इस तरह अगर कोई एक महीने में 80 घंटे क्लर्क के तौर पर काम करता है, तो वह महीने के 1824 डॉलर (1.10 लाख रुपये) कमा सकता है। (Pexels)


टीचिंग असिस्टेंट image

पढ़ाई के साथ-साथ टीचिंग असिस्टेंट के तौर पर काम करना काफी ज्यादा आसान होता है। ये नौकरी छात्रों को कैंपस के भीतर ही मिल जाती है और इसके लिए सिर्फ स्टूडेंट्स की ही भर्ती होती है। टीचिंग असिस्टेंट के तौर पर छात्रों को प्रोफेसर्स की रिसर्च जैसी चीजों में मदद करनी होती है। हर घंटे 25.48 डॉलर (1550 रुपये) दिए जाते हैं। इस तरह एक महीने में 1798 डॉलर (1.09 लाख रुपये) कमाए जा सकते हैं। (Pexels)


ट्रांसलेटर image

जिन छात्रों को कई भाषाओं का ज्ञान होता है, उनके लिए ट्रांसलेटर की नौकरियां भी हैं। ट्रांसलेटर के तौर पर काम करना काफी फायदे का सौदा हो सकता है। ट्रांसलेटर की जॉब के लिए हर घंटे 30.77 डॉलर (1870 रुपये) मिलते हैं। अगर कोई छात्र एक महीने में 80 घंटे ट्रांसलेटर के तौर पर काम करता है तो वह 2461 डॉलर (1.49 लाख रुपये) कमा सकता है। (Pexels)


पोस्ट-सेकेंडरी ट्यूटर image

भारतीय छात्र अगर चाहें तो कनाडा में ट्यूटर के तौर पर भी पार्ट-टाइम जॉब कर सकते हैं। पोस्ट-सेकेंडरी लेवल के बच्चों को उन सब्जेक्ट को पढ़ाना होता है, जिनसे वह पहले ही रूबरू हो चुके हैं। इस पोस्ट के लिए हर घंटे 20 डॉलर (1215 रुपये) दिए जाते हैं। एक महीने में 1600 डॉलर (97 हजार रुपये) की सैलरी उठाई जा सकती है। (Pexels)


फ्रीलांसर image

कनाडा में फ्रीलांसर के तौर पर भी काम किया जा सकता है। ग्राफिक डिजाइनिंग, कंटेट राइटर, डिजिटल मार्केटिंग जैसे काम फ्रीलांसर के तौर पर किए जा सकते हैं। कनाडा में फ्रीलांसर औसतन 23.51 डॉलर (1428 रुपये) कमाते हैं। एक महीने में वे 1880 डॉलर की कमाई कर सकते हैं, जो भारतीय रुपये में 1.14 लाख रुपये होते हैं। (Pexels)

Loving Newspoint? Download the app now