नई दिल्ली: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में, हरियाणा के हिसार में रहने वाली यूट्यूबर और ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है। ज्योति के ऊपर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (आईएसआई) के अधिकारियों के संपर्क में रहने का शक है। वह तीन बार पाकिस्तान की यात्रा पर भी गईं और वहां उन्होंने पाकिस्तानी उच्चायोग और खुफिया एजेंसी आईएसआई के अधिकारियों से मुलाकात की। चूंकि, मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ है, इसलिए केंद्र की एजेंसियां भी ज्योति से पूछताछ कर रही हैं।33 वर्षीय ज्योति मल्होत्रा हिसार से ग्रेजुएट है और उसके पिता हरियाणा पावर डिपार्टमेंट से रिटायर हैं। मीडिया में खबरें हैं कि ज्योति कम से कम तीन पाकिस्तानी ऑपरेटिव के साथ लगातार संपर्क में थीं। इनमें सबसे पहला संपर्क दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के साथ था। दानिश ने ही ज्योति का पाकिस्तानी वीजा आगे बढ़ाया और लाहौर में रहने-सहने का इंतजाम भी कराया।ज्योति मल्होत्रा को लेकर मीडिया में कई तरह की भ्रामक खबरें भी चल रही हैं। कहा जा रहा है कि पुलिस को एक वॉट्सऐप चैट मिली है, जिसमें ज्योति पाकिस्तान में शादी करने की बात कह रही है। हालांकि, बुधवार को हिसार पुलिस की तरफ से बयान जारी कर मीडिया और सोशल मीडिया में चल रही इस तरह की खबरों का खंडन किया गया। पुलिस ने बताया कि अभी मामले की जांच चल रही है, ऐसे में अपुष्ट खबरें प्रकाशित करने से मीडिया को बचना चाहिए। बैंक खातों को लेकर पुलिस ने क्या कहा?एक दावा ज्योति मल्होत्रा के बैंक खातों को लेकर भी किया जा रहा है। सोशल मीडिया और कुछ खबरों में कहा जा रहा है कि ज्योति के बैंक खातों में करोड़ों रुपये का लेन-देन किया गया। हिसार पुलिस ने इन खबरों को गलत बताया है। पुलिस ने अपने बयान में कहा कि ज्योति के 4 बैंक खाते हैं और उनकी गहनता से जांच की जा रही है। पैसों के लेन-देन को लेकर अभी किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी सकती। आतंकी संगठन से संबंध के सबूत नहींहिसार पुलिस ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि आरोपी ज्योति पाकिस्तान के कुछ खुफिया अधिकारियों के संपर्क में थी। उसे इस बात की जानकारी भी थी कि ये लोग पाकिस्तानी खुफिया विभाग से हैं। लेकिन, अभी तक यह साबित नहीं हुआ है कि उसका किसी आतंकवादी संगठन से कोई संबंध है। ना ही यह पता चला है कि वह किसी आतंकवादी घटना में शामिल थी। धर्म परिवर्तन की खबर भ्रामकइसके अलावा, ज्योति का किसी पाकिस्तानी अफसर से शादी या धर्म परिवर्तन करने जैसा कोई मामला भी सामने नहीं आया है। आरोपी यूट्यूब फिलहाल पांच दिन की पुलिस हिरासत में है। पुलिस ने ज्योति के तीन मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं। इन सभी उपकरणों को जांच के लिए लैब भेजा गया है। पुलिस के पास ज्योति की डायरी नहींपुलिस के मुताबिक, चूंकि मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है, इसलिए कुछ केंद्रीय एजेंसियों ने भी ज्योति पूछताछ की है। हालांकि, अभी उसकी हिरासत किसी अन्य एजेंसी को नहीं दी गई। पुलिस ने यह भी बताया कि सार्वजनिक डोमेन में उसकी 'डायरी' के जो पन्ने दिखाए गए थे, वे पुलिस ने बरामद नहीं किए हैं। हिसार के एसपी ने स्पष्ट रूप से कहा कि पुलिस पास ऐसी कोई डायरी नहीं है।
You may also like
Suhana khan 25th Birthday: काजोल ने दिया 'कुछ बड़ा' होने का संकेत, शाहरुख खान की बेटी के लिए शेयर किया इमोशनल पोस्ट
सर्वाइवर सीजन 48 के विजेता बने काइल फ्रेजर, जीते 1 मिलियन डॉलर
टॉम हैंक्स की असली घटनाओं पर आधारित बेहतरीन फिल्में
अमृत भारत योजना के तहत PM Modi ने किया मंडावर महुवा रेलवे स्टेशन के पुनर्विकसित भवन का लोकार्पण, 3 करोड़ में हुआ कायाकल्प
23 May 2025 Rashifal: इन जातकों को व्यापार में मिलेगा मन मुताबिक लाभ, इनकी भी चमकेगी किस्मत