क्या आप जानते हैं कि सुरभि ज्योति का कपिल शर्मा, उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ और भारती सिंह के साथ तगड़ा कनेक्शन है? 'कबूल है' और 'नागिन 3' जैसे शोज में नजर आईं सुरभि ज्योति ने हाल ही एक इंटरव्यू में इस कनेक्शन के बारे में बताया। साथ ही कपिल गिन्नी और भारती के बारे में दिलचस्प खुलासा किया।सुरभि ज्योति जहां एक पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हैं, वहीं कपिल शर्मा कॉमेडियन हैं और दोनों ने कभी साथ में काम भी नहीं किया है। पर उनके बीच एक तगड़ा कनेक्शन है। दरअसल, सुरभि ज्योति ने थिएटर के दिनों में कपिल शर्मा से एक्टिंग सीखी थी। तब वह गिन्नी के साथ थिएटर किया करती थीं। और भारती सिंह उनकी सीनियर थीं। सुरभि ज्योति का खुलासा, उनके एक्टिंग प्रोफेसर थे कपिल शर्मासुरभि ज्योति ने 'पिंकविला' को बताया कि तब वह ग्रेजुएट नहीं थीं और कपिल शर्मा उनके एक्टिंग के प्रोफेसर थे। वह बोलीं, 'कपिल और भारती हमारे सीनियर हुआ करते थे। वह कमाल के सीनियर थे, लेकिन फिर चले गए। पर हम उन्हें सर कहकर बुलाते थे। वह उम्र में हमसे ज्यादा बड़े नहीं थे, पर चूंकि सीनियर थे, तो इसलिए हम लोग सर कहकर बुलाते थे।' सुरभि ज्योति ने कपिल शर्मा से खाई डांटसुरभि ने आगे बताया, 'कपिल हमें स्किट्स और नाटक सिखाते थे क्योंकि वह खुद बहुत थिएटर करते थे। वह बहुत ही फनी हैं। मैंने उनसे डांट खाई है, क्योंकि प्रैक्टिस के दौरान वह पहले जोक क्रैक करते थे, और कहते थे- लेट्स गेट बैक टू थिएटर। लेकिन मैं उनके जोक पर हंसती रहती थी। फिर वह मुझ पर गुस्सा हो जाते थे। लेकिन वह बहुत फनी हैं।' सुरभि ने बताया गिन्नी चतरथ से कहां मिले थे कपिलसुरभि ज्योति ने फिर बताया कि कपिल शर्मा की गिन्नी चतरथ से कहां मुलाकात हुई। वह बोलीं, 'वह वाकई बहुत टैलेंटेड हैं। मुझे लगता है कि उस दौरान ही गिन्नी और कपिल की मुलाकात हुई थी। गिन्नी मेरे साथ थिएटर करती थीं। वहीं उनकी मुलाकात हुई।'
You may also like
RR vs PBKS Head to Head Record: राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स हेड टू हेड रिकॉर्ड
झुंझुनू जिले के सुलताना थाना क्षेत्र में पेड़ से टकराई कार दो की मौत
RR vs PBKS Dream11 Prediction, IPL 2025: रियान पराग या श्रेयस अय्यर, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
ind-pak: शहबाज शरीफ ने किया कबूल, ऑपरेशन सिंदूर में कहां-कहां हुआ नुकसान, रात में 2.30 बजे जनरल मुनीर ने फोन कर दी थी खबर...
राजगढ़ः ट्रक की टक्कर से कार सवार महिला की मौत, तीन घायल