'बिग बॉस 19' में गौरव खन्ना इकलौते कंटेस्टेंट हैं, जो करीब-करीब हर हफ्ते नॉमिनेशन में आ रहे हैं, साथ ही कैप्टेंसी के दावेदार भी बन रहे हैं। लेकिन कैप्टन नहीं बन पा रहे। अब घर में कैप्टेंसी का नया टास्क हुआ। तमाम जद्दोजहद के बाद वह कैप्टन बन भी गए, लेकिन अफसोस कि उनकी यह खुशी महज एक घंटे की थी। सत्ता पलट गई। उनकी कप्तानी छिन गई। यही नहीं, इसके साथ मिली इम्यूनिटी भी छिन गई और अब उनकी शहबाज बदेशा को घर का नया कैप्टन बनाया है। यह क्यों हुआ, कैसे हुआ, आइए जातने हैं।
दरअसल, बिग बॉस ने कैप्टेंसी और राशन टास्क के लिए एप रूम खोला और बारी-बारी से घरवालों को बुलाया। यहां उनको दो ऑप्शन दिए गए। पहला- अपना सोशल मीडिया फॉलोवर्स जान लीजिए और 10 पर्सेंट राशन कुर्बान कर दीजिए। दूसरा- फॉलोवर्स मत जानिए और 10 पर्सेंट राशन अपने वीकली राशन में एड करा लीजिए।
गौरव खन्ना ने कैप्टेंसी चुनी लेकिन सब नॉमिनेट हो गए
अब अशनूर-प्रणित ने राशन चुना और फॉलोवर्स नहीं जाना। लेकिन मालती, कुनिका, अमल मलिक और तान्या मित्तल ने सोशल मीडिया चुना, जिससे राशन 60 पर्सेंट रह गया। फिर आए गौरव खन्ना, जिनको दो अलग ऑप्शन दिए गए। पहला- वह कैप्टन बन जाएं और खुद के अलावा पूरे घर को नॉमिनेट करके 30 पर्सेंट राशन ले लें। या फिर शहबाज को कैप्टेंसी देकर 100 पर्सेंट राशन ले लें और कोई भी नॉमिनेट नहीं होगा। तो उन्होंने पहला ऑप्शन चुना, जिसके बाद घर में खूब झगड़ा हुआ।
गौरव खन्ना कैप्टन बने लेकिन बिग बॉस पर आरोप लगे
गौरव खन्ना घर के नए कैप्टन बन गए, जिसके बाद पूरा घर नॉमिनेट हो गया और राशन भी 30 पर्सेंट ही मिला। फरहाना, शहबाज, कुनिका और मालती उन पर चढ़ गए कि उन्होंने ये क्या किया। घरवालों ने बिग बॉस पर बायस्ड होने का आरोप लगाया। कहा कि वह गौरव को कैप्टन बनाना चाहते थे, इसीलिए उनको बेहतर ऑप्शन दिए। अमल-फरहाना-कुनिका ने कहा कि 'बिग बॉस खेल गए। उन्होंने गौरव को स्मार्टली कैप्टन बनाया।'
गौरव खन्ना की कैप्टेंसी छिनी
अब बिग बॉस इन लोगों की बातों से नाराज हो गए। उन्होंने सभी क एसेम्बली रूम में बुलाया और कहा कि वह फिर से कैप्टेंसी टास्क करवा रहे हैं। सभी को पेपर और पेन दिया गया और गौरव-शहबाज में से किसी एक को चुनने के लिए कहा गया। अब गौरव के पास सिर्फ प्रणित और अशनूर का सपोर्ट था। लेकिन शहबाज के पास- फरहाना, अमल, तान्या और कुनिका का सपोर्ट था, जिसके कारण शहबाज घर के नए कैप्टन बन गए।
शहबाज कैप्टन, नॉमिनेट हुए ये 9 सदस्य
हालांकि शहबाज के कैप्टन बनने के बावजूद घर का राशन 30 पर्सेंट ही रहा। साथ ही गौरव समेत सभी घरवाले नॉमिनेटेड ही रहे। ऐसे में इस हफ्ते जो सदस्य नॉमिनेट हुए हैं, उनमें गौरव खन्ना, अमल मलिक, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, मालती चाहर, प्रणित मोरे, कुनिका सदानंद, अशनूर कौर शामिल रहे। मृदुल तिवारी का मिड-वीक एविक्शन हो गया है, ऐसे में अब देखना होगा कि दूसरा सदस्य कौन बेघर होता है।
दरअसल, बिग बॉस ने कैप्टेंसी और राशन टास्क के लिए एप रूम खोला और बारी-बारी से घरवालों को बुलाया। यहां उनको दो ऑप्शन दिए गए। पहला- अपना सोशल मीडिया फॉलोवर्स जान लीजिए और 10 पर्सेंट राशन कुर्बान कर दीजिए। दूसरा- फॉलोवर्स मत जानिए और 10 पर्सेंट राशन अपने वीकली राशन में एड करा लीजिए।
गौरव खन्ना ने कैप्टेंसी चुनी लेकिन सब नॉमिनेट हो गए
अब अशनूर-प्रणित ने राशन चुना और फॉलोवर्स नहीं जाना। लेकिन मालती, कुनिका, अमल मलिक और तान्या मित्तल ने सोशल मीडिया चुना, जिससे राशन 60 पर्सेंट रह गया। फिर आए गौरव खन्ना, जिनको दो अलग ऑप्शन दिए गए। पहला- वह कैप्टन बन जाएं और खुद के अलावा पूरे घर को नॉमिनेट करके 30 पर्सेंट राशन ले लें। या फिर शहबाज को कैप्टेंसी देकर 100 पर्सेंट राशन ले लें और कोई भी नॉमिनेट नहीं होगा। तो उन्होंने पहला ऑप्शन चुना, जिसके बाद घर में खूब झगड़ा हुआ।
🚨 Nominated Contestants for this week: (Entire house now)
— BBTak (@BiggBoss_Tak) November 11, 2025
☆ Gaurav Khanna
☆ Amaal Mallik
☆ Farrhana Bhatt
☆ Tanya Mittal
☆ Shehbaaz Badesha
☆ Malti Chahar
☆ Pranit More
☆ Kunickaa Sadanand
☆ Ashnoor Kaur
Comments - Who will EVICT?
गौरव खन्ना कैप्टन बने लेकिन बिग बॉस पर आरोप लगे
गौरव खन्ना घर के नए कैप्टन बन गए, जिसके बाद पूरा घर नॉमिनेट हो गया और राशन भी 30 पर्सेंट ही मिला। फरहाना, शहबाज, कुनिका और मालती उन पर चढ़ गए कि उन्होंने ये क्या किया। घरवालों ने बिग बॉस पर बायस्ड होने का आरोप लगाया। कहा कि वह गौरव को कैप्टन बनाना चाहते थे, इसीलिए उनको बेहतर ऑप्शन दिए। अमल-फरहाना-कुनिका ने कहा कि 'बिग बॉस खेल गए। उन्होंने गौरव को स्मार्टली कैप्टन बनाया।'
गौरव खन्ना की कैप्टेंसी छिनी
अब बिग बॉस इन लोगों की बातों से नाराज हो गए। उन्होंने सभी क एसेम्बली रूम में बुलाया और कहा कि वह फिर से कैप्टेंसी टास्क करवा रहे हैं। सभी को पेपर और पेन दिया गया और गौरव-शहबाज में से किसी एक को चुनने के लिए कहा गया। अब गौरव के पास सिर्फ प्रणित और अशनूर का सपोर्ट था। लेकिन शहबाज के पास- फरहाना, अमल, तान्या और कुनिका का सपोर्ट था, जिसके कारण शहबाज घर के नए कैप्टन बन गए।
शहबाज कैप्टन, नॉमिनेट हुए ये 9 सदस्य
हालांकि शहबाज के कैप्टन बनने के बावजूद घर का राशन 30 पर्सेंट ही रहा। साथ ही गौरव समेत सभी घरवाले नॉमिनेटेड ही रहे। ऐसे में इस हफ्ते जो सदस्य नॉमिनेट हुए हैं, उनमें गौरव खन्ना, अमल मलिक, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, मालती चाहर, प्रणित मोरे, कुनिका सदानंद, अशनूर कौर शामिल रहे। मृदुल तिवारी का मिड-वीक एविक्शन हो गया है, ऐसे में अब देखना होगा कि दूसरा सदस्य कौन बेघर होता है।
You may also like

दिल्ली धमाके पर केंद्रीय कैबिनेट ने पास किया प्रस्ताव, क्या कहा?

भारत के इसˈ गाँव में बोलकर नहीं बल्कि सीटी बजाकर लोग करते हैं एक-दूसरे से बात﹒

कैबिनेट ने सीजीएसई को दी मंजूरी, एमएसएमई और गैर-एमएसएमई निर्यातकों को मिलेगा लाभ

गुजरात में कांग्रेस का युवा जोर, राहुल गांधी के 'मिस्टर भरोसेमंद' को मिली बड़ी जिम्मेदारी, दरका पाएंगे बीजेपी का किला

खाली पेट पीयाˈ नींबू पानी, 13 दिन में दिखा ऐसा बदलाव कि लोग पूछने लगे राज﹒




