अगली ख़बर
Newszop

Bigg Boss 19 LIVE: नेहल के कपड़ों पर कॉमेंट करने पर मालती के खिलाफ होंगे घरवाले, तान्या की कॉमेडी से गूंजी हंसी

Send Push
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में राशन का टास्क अभी भी जारी है। बीते एपिसोड में मालती को 'टेडी डियर' संभालने की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन उन्होंने एक बार तो उसे जमीन पर ही गिरा दिया था। अब दूसरे दिन ये जिम्मेदारी तान्या मित्तल को मिलेगी। इस दौरान घर में कॉमेडी भी होगी। पर नेहल और मालती की लड़ाई होगी और इस दौरान मालती कुछ ऐसा कहेंगी कि सारे घरवाले उनके खिलाफ हो जाएंगे। जानिए 15 अक्टूबर 2025, बुधवार को शो में क्या-क्या खास हुआ।



Bigg Boss 19 LIVE:
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें