'बिग बॉस 19' में अमल मलिक तो घर के नए कैप्टन बन गए हैं। लेकिन इसके पहले घर में राशन टास्क हुआ। नॉमिनेशन टास्क से अभी घरवाले उबर ही रहे थे कि एक और झटका लगा, जब अपनों ने ही जमकर वार किया। शहबाज के बाद अमल मलिक ने अब तान्या की धज्जियां उड़ाईं, जिससे उनके नैना बरस पड़े। वहीं, मृदुल और फरहाना में एक बार फिर से झगड़ा देखने को मिला।
'बिग बॉस 19' के नए प्रोमो में सभी घरवालों को एक्टिविटी एरिया में बुलाया जाता है। वहां राशन टास्क के लिए कुछ ब्लैंक स्पेस को फिल करना होता ह। अमल मलिक का नंबर आता है तो वह तान्या मित्तल की फोटो के आगे खाली जगह को भरते हैं, जिससे वाक्य बनता है- बड़ी अच्छी है।
अमल मलिक ने तान्या मित्तल को किया एक्सपोज
इस पर सिंगर कहते हैं, 'मुझे तो ये स्टेटेंट टॉन्टिंग वे में अच्छा लगा। मुझे नहीं लगता कि आप सच्चे और अच्छे इंसान हो। इतना जो आपने प्रोपेगेंडा फैला है, सच्चाई का, अच्छाई का, मुझे बिलकुल लगता है कि आपने झूठ फैलाया है। शायद मेके साथ सच्ची दोस्ती निभाने की। एक्टिंग किया कि क्या है, मुझे पता नहीं। यानी इतना फेंकना। एक स्टैंड तो लो।' फिर तान्या बोलीं कि 'सही देख रहा है ना? बिलकुल सच्ची नहीं लगी कभी तुझे?' अमल ने जवाब दिया, 'नहीं अब तो नहीं लग रही। अब तो हर चीज पर डाउट जाने लगा है।' इसके बाद वह गार्डन एरिया में रोती हुई दिखाई देती हैं।
नीलम गिरी और गौरव खन्ना में बहस
इधर टास्क के बाद नीलम गिरी और गौरव खन्ना में बहस होती है। एक्टर कहते हैं, 'डर है क्या, मुंब पर बोल रहा हूं तुम्हारे, तुम हो उसके साथ। रोती रहो, तुम हो उसके साथ।' एक्ट्रेस ने चिल्लाते हुए कहा, 'आप मुझे मत सिखाओ कब रोना है? नहीं रोना है। आपसे पूछकर नहीं रोएंगे समझे। आप लोग जो ताने कस रहे हो, वो भी समझ में आ रहा है।' तो मृदुल बोले, 'ताने समझ रही है, तान्या नहीं समझ रही।'
अमल को गौरव ने दोगला तो कुनिका ने अभिषेक को चमचा कहा
कटास्क में गौरव ने अमल को दोगला कहा। 'ये जो भी बोलेगा, उसको प्लीज दिल पर लगाएं। दिमाग पर लगाएं। मुझे फर्क नहीं पड़ता। अमल पहले हमेशा उनकी साइड लेता था। और अब उनको क्वेश्चन कर रहा है और वो कहीं न कहीं उसके दोस्तों को वो बात चुभ रही है।' फिर कुनिका आईं और उन्होंने अभिषेक की फोटो लगाकर लिखा, '... को चमचा बुलाना चाहिए।' इस पर अभिषेक ने कहा, 'आंटी जलती हैं।' तो एक्ट्रेस ने चिढ़ते हुए कहा, 'अरे चुप कर चमचे, अपनी मालकिन (अशनूर) को बोलने दे। ' इधर बाहर, मृदुल ने कहा, 'कुनिका मैम के सब चमचे।' फरहाना को कहा, 'ये कढ़ाई। तू थोड़ी पढ़ाई और कर लेती ना तो कढ़ाई न होती तू आज।
'बिग बॉस 19' के नए प्रोमो में सभी घरवालों को एक्टिविटी एरिया में बुलाया जाता है। वहां राशन टास्क के लिए कुछ ब्लैंक स्पेस को फिल करना होता ह। अमल मलिक का नंबर आता है तो वह तान्या मित्तल की फोटो के आगे खाली जगह को भरते हैं, जिससे वाक्य बनता है- बड़ी अच्छी है।
अमल मलिक ने तान्या मित्तल को किया एक्सपोज
इस पर सिंगर कहते हैं, 'मुझे तो ये स्टेटेंट टॉन्टिंग वे में अच्छा लगा। मुझे नहीं लगता कि आप सच्चे और अच्छे इंसान हो। इतना जो आपने प्रोपेगेंडा फैला है, सच्चाई का, अच्छाई का, मुझे बिलकुल लगता है कि आपने झूठ फैलाया है। शायद मेके साथ सच्ची दोस्ती निभाने की। एक्टिंग किया कि क्या है, मुझे पता नहीं। यानी इतना फेंकना। एक स्टैंड तो लो।' फिर तान्या बोलीं कि 'सही देख रहा है ना? बिलकुल सच्ची नहीं लगी कभी तुझे?' अमल ने जवाब दिया, 'नहीं अब तो नहीं लग रही। अब तो हर चीज पर डाउट जाने लगा है।' इसके बाद वह गार्डन एरिया में रोती हुई दिखाई देती हैं।
Ration task bana emotional task! Amaal aur Tanya ke beech hua matbhed, aur ho gayi aansuon ki barish. 😥
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) November 4, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @colorstv par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/veG6fr6ZMg
नीलम गिरी और गौरव खन्ना में बहस
इधर टास्क के बाद नीलम गिरी और गौरव खन्ना में बहस होती है। एक्टर कहते हैं, 'डर है क्या, मुंब पर बोल रहा हूं तुम्हारे, तुम हो उसके साथ। रोती रहो, तुम हो उसके साथ।' एक्ट्रेस ने चिल्लाते हुए कहा, 'आप मुझे मत सिखाओ कब रोना है? नहीं रोना है। आपसे पूछकर नहीं रोएंगे समझे। आप लोग जो ताने कस रहे हो, वो भी समझ में आ रहा है।' तो मृदुल बोले, 'ताने समझ रही है, तान्या नहीं समझ रही।'
अमल को गौरव ने दोगला तो कुनिका ने अभिषेक को चमचा कहा
कटास्क में गौरव ने अमल को दोगला कहा। 'ये जो भी बोलेगा, उसको प्लीज दिल पर लगाएं। दिमाग पर लगाएं। मुझे फर्क नहीं पड़ता। अमल पहले हमेशा उनकी साइड लेता था। और अब उनको क्वेश्चन कर रहा है और वो कहीं न कहीं उसके दोस्तों को वो बात चुभ रही है।' फिर कुनिका आईं और उन्होंने अभिषेक की फोटो लगाकर लिखा, '... को चमचा बुलाना चाहिए।' इस पर अभिषेक ने कहा, 'आंटी जलती हैं।' तो एक्ट्रेस ने चिढ़ते हुए कहा, 'अरे चुप कर चमचे, अपनी मालकिन (अशनूर) को बोलने दे। ' इधर बाहर, मृदुल ने कहा, 'कुनिका मैम के सब चमचे।' फरहाना को कहा, 'ये कढ़ाई। तू थोड़ी पढ़ाई और कर लेती ना तो कढ़ाई न होती तू आज।
You may also like

दहेज के लिए मारे ताने, घर खर्च लिया, मारपीट... फरीदाबाद में शादी में कार न मिलने पर पत्नी की पीट-पीटकर हत्या

पाकिस्तान तानाशाह किम जोंग उन के उत्तर कोरिया में खोलने जा रहा दूतावास, भारत के लिए बढ़ सकता है परमाणु खतरा, समझें

Dev Diwali Puja Vidhi: देव दिवाली पर आज बन रहे ये शुभ योग, जाने पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

Video: प्रसाद बोलकर पूरे ऑफिस को पिला दिया नींबू का रस, देखने लायक था कर्मचारियों का रिएक्शन

पूनम पांडे का नया वीडियो: बोल्डनेस का नया मापदंड




