अगली ख़बर
Newszop

Weekend Ka Vaar Highlights: सलमान खान ने मृदुल को बचकानी हरकत पर लताड़ा, अभिषेक को डर- वाइल्ड होंगी EX वाइफ!

Send Push
'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार आ चुका है, जिसका इंतजार हर हफ्ते हर किसी को होता है। इस हफ्ते तो सलमान खान तान्या मित्तल की तारीफ करते दिखाई देने वाले हैं और वो मृदुल तिवारी की क्लास लगाएंगे। इसी के साथ सलमान खान घर में डबल एविक्शन की घोषणा करते भी नजर आ सकते हैं।

वीकेंड का वार पर सलमान खान मृदुल से पूछते हैं कि क्या वो गेम समझ गए हैं या नहीं। मृदुल कहते हैं अब उन्हें खेल समझ आ गया है। वो मालती से कहते हैं कि बात करने के बाद वो लोगों को पीठ दिखाकर भाग जाती हैं और बात नहीं करतीं। मालती को कहते हैं कि उन्हें शाहरुख खान की फिल्म में होना चाहिए। वो नीलम को भी चिढ़ाते हैं कि उनकी तान्या से दोस्ती टूट गई है।



तान्या और नीलम की दोस्ती पर सवालफिर वो अशनूर, अभिषेक और फरहाना से बात करते हैं और अशनूर से पूछते हैं कि उन्हें फरहाना और अभिषेक के बात करने से क्या दिक्कत है। फिर सलमान तान्या और नीलम की दोस्ती पर आते हैं और उनसे पूछते हैं कि अगर तान्या की किसी और से बात हो रही है या फरहाना से हो रही है तो घरवालों को क्यों बुरा लग रहा है।




मृदुल को सलमान ने दिखाया आइनासलमान खान फिर बसीर और नेहल पर भी सवाल उठाते हैं और पूछते हैं कि उनकी दोस्ती का सच क्या है और उन्होंने तान्या और नीलम की दोस्ती पर सवाल क्यों उठाया। फिर सलमान ने मृदुल से पूछा कि तान्या ने उनसे क्या कहा था। मृदुल ने जब बता दिया तो तान्या से पूछा कि वो वैसे ही मृदुल को बोलें जो उन्होंने तब कहा था। तान्या ने जब बताया फिर घरवालों से पूछा कि इनका इन्टेशन अभी क्या दिख रहा है और ये भी बताया कि मृदुल को वो समझा रही थीं लेकिन वो बात को गलत ले गए।



सलमान खान ने घरवालों के फैसले पर उठाया सवालइन सबके बाद सलमान खान ने घरवालों से पूछा कि उन्होंने मृदुल को कैप्टन के लिए क्यों चुना। घरवालों ने अपने कारण दिए लेकिन सलमान ने कहा कि सभी मृदुल को आसान ऑप्शन समझते हैं इसलिए उन्हें कैप्टन बना दिया। घरवालों को समझाने के बाद वो चले गए उसके बाद सारे आपस में भिड़ गए। कुनिका और गौरव इसी बात पर बहस करने लगे।



होने वाली है एक और वाइल्ड कार्ड एंट्रीसलमान खान घरवालों से ये भी कहते हैं कि घर में एक और वाइल्ड कार्ड की एंट्री होने वाली है। सलमान खान के जाने के बाद अभिषेक और अशनूर बातें करते हैं कि अगला वाइल्ड कार्ड कौन होगा। अभिषेक को डर है कि उनकी शायद एक्स वाइफ आ सकती है। लेकिन अशनूर उन्हें समझाती हैं। गौरव, प्रणित और मृदुल कहते हैं कि अभिषेक ने अब तक कुछ बताया नहीं है अपने पास्ट के बारे में।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें