इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल के टेस्ट से जुड़ी अटकलों को तेज कर दिया है। ख्वाजा ने मिसाइल के टेस्ट खंडन नहीं करते हुए कहा कि वह इस बारे में सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहेंगे। हालांकि उन्होंने टेस्ट की पुष्टि भी नहीं की लेकिन उनके अस्पष्ट जवाब ने कई तरह की बातों को जन्म दिया है। कई लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या सचमुच पाकिस्तान ने मिसाइल टेस्ट किया है।
समा टीवी के एक कार्यक्रम में आसिफ से पूछा गया था कि देश में पाकिस्तान आर्मी के इस सप्ताह की शुरुआत में सीक्रेट मिसाइल परीक्षण करने की चर्चा है। आप रक्षा मंत्री के तौर पर बताएं कि इसमें कितनी सच्चाई है। इस पर आसिफ ने कहा, 'ये सारे सवाल यहां मत पूछिए। ऐसी बातें निजी तौर पर पूछिए। इस पर सार्वजनिक रूप से चर्चा नहीं हो सकती है।'
क्यों शुरू हुई अटकलेंपाकिस्तान के हाइपरसोनिक मिसाइल परीक्षण की अटकलें तब शुरू हुईं, जब इस हफ्ते क्वेटा के निवासियों ने एक तश्तरीनुमा बादल आसमान में देखा। मंगलवार (28 अक्टूबर) की सुबह क्वेटा और बलूचिस्तान के आसपास के इलाकों में दुर्लभ लेंटिकुलर बादल देखे जाने की बात कई लोगों ने कही। इसे कई लोगों ने सीक्रेट मिसाइल टेस्ट बताया।
इस पर पाकिस्तान सरकार की ओर से कोई बयान ना आने की वजह से अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। हालांकि शुरुआत में आसिफ से इन खबरों को महज अटकलें बताकर खारिज कर दिया था। इसके बाद टेलीविजन इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इसका सीधा जवाब ना देकर एक नई बहस को जन्म दे दिया है। हालांकि एक्सपर्ट ने आसमान में दिखे बादलों को एक मौसमी घटना बताकर मिसाइल टेस्ट की बात खारिज की है।
पाकिस्तान बढ़ा रहा ताकतपाकिस्तान के मिसाइल टेस्ट के दावों पर दुनिया का ध्यान गया है। इसकी वजह पाकिस्तान का हालिया रुख है। पाकिस्तान में मई में भारत के साथ हुए सैन्य संघर्ष के बाद अपनी फौजी ताकत को लेकर चिंता दिखी है। पाकिस्तान ने बीते कुछ समय में अपने हथियार बढ़ाने और सैन्य ताकत को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर मिसाइल टेस्ट की अपुष्ट खबरें तेजी से वायरल हो गईं।
समा टीवी के एक कार्यक्रम में आसिफ से पूछा गया था कि देश में पाकिस्तान आर्मी के इस सप्ताह की शुरुआत में सीक्रेट मिसाइल परीक्षण करने की चर्चा है। आप रक्षा मंत्री के तौर पर बताएं कि इसमें कितनी सच्चाई है। इस पर आसिफ ने कहा, 'ये सारे सवाल यहां मत पूछिए। ऐसी बातें निजी तौर पर पूछिए। इस पर सार्वजनिक रूप से चर्चा नहीं हो सकती है।'
Rare Lenticular Cloud Formation Over Quetta
— Pak Met Department محکمہ موسمیات (@pmdgov) October 28, 2025
A lenticular cloud formation was observed in the early morning of Oct 28, 2025, over Koh e Murdaar - eastern range of Quetta city. The cloud appeared before sunrise, persisted for approx. 20 minutes, and dissipated just prior to sunrise pic.twitter.com/ovtvjXM3oy
क्यों शुरू हुई अटकलेंपाकिस्तान के हाइपरसोनिक मिसाइल परीक्षण की अटकलें तब शुरू हुईं, जब इस हफ्ते क्वेटा के निवासियों ने एक तश्तरीनुमा बादल आसमान में देखा। मंगलवार (28 अक्टूबर) की सुबह क्वेटा और बलूचिस्तान के आसपास के इलाकों में दुर्लभ लेंटिकुलर बादल देखे जाने की बात कई लोगों ने कही। इसे कई लोगों ने सीक्रेट मिसाइल टेस्ट बताया।
इस पर पाकिस्तान सरकार की ओर से कोई बयान ना आने की वजह से अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। हालांकि शुरुआत में आसिफ से इन खबरों को महज अटकलें बताकर खारिज कर दिया था। इसके बाद टेलीविजन इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इसका सीधा जवाब ना देकर एक नई बहस को जन्म दे दिया है। हालांकि एक्सपर्ट ने आसमान में दिखे बादलों को एक मौसमी घटना बताकर मिसाइल टेस्ट की बात खारिज की है।
पाकिस्तान बढ़ा रहा ताकतपाकिस्तान के मिसाइल टेस्ट के दावों पर दुनिया का ध्यान गया है। इसकी वजह पाकिस्तान का हालिया रुख है। पाकिस्तान में मई में भारत के साथ हुए सैन्य संघर्ष के बाद अपनी फौजी ताकत को लेकर चिंता दिखी है। पाकिस्तान ने बीते कुछ समय में अपने हथियार बढ़ाने और सैन्य ताकत को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर मिसाइल टेस्ट की अपुष्ट खबरें तेजी से वायरल हो गईं।
You may also like

चित्रकूट में रोडवेज बस और बोलेरो में भीषण टक्कर, दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत, चार घायल

Mumbai: नरीमन पॉइंट से विरार सिर्फ 35 से 40 मिनट पहुंचेंगे, कोस्टल रोड प्रोजेक्ट पर पीयूष गोयल ने दिया बड़ा अपडेट

गुरबाज, जादरान का अर्धशतक, अफगानिस्तान ने तीसरे टी20 में जिम्बाब्वे को 9 रन से हराया

OPEC+ Oil Output: एक और अग्निपरीक्षा... 8 देशों ने मिलकर लिया ऐसा फैसला जिसका भारत पर होगा सीधा असर, क्यों बढ़ी टेंशन?

सम्राट विक्रमादित्य ने न्याय, शौर्य व सुशासन का उदाहरण प्रस्तुत किया: मुख्यमंत्री डॉ यादव




