अगली ख़बर
Newszop

मरियम नवाज ने कराई पाकिस्तान की 'इंटरनेशनल बेइज्जती', इंपीरियल कॉलेज लंदन ने खोली पोल, डिलीट करनी पड़ी पोस्ट

Send Push
इस्लामाबाद: इंपीरियल कॉलेज लंदन ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार के कैंपस बनाने के दावे को झूठा करार दिया है। पंजाब की सीएम मरियम नवाज के नेतृत्व वाली सरकार ने दावा किया था कि इंपीरियल कॉलेज लाहौर स्थित नवाज शरीफ आईटी सिटी में परिसर खोल रहा है। इस पर सफाई देते हुए इंपीरियल कॉलेज की ओर से कहा गया है कि उसके सभी कैंपस यूनाइटेड किंगडम (यूके) में हैं। फिलहाल उसका लाहौर या पाकिस्तान के किसी शहर में कैंपस खोलना का कोई इरादा नहीं है। इंपीरियल कॉलेज की ओर से आई सफाई के बाद मरियम सरकार को ना सिर्फ पाकिस्तान बल्कि दुनियाभर में मजाक बन रही है।

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, लाहौर में इंपीरियल कॉलेज कैंपस की चर्चा बीते हफ्ते शुरू हुई। 18 अक्टूबर को पंजाब की सत्ताधारी पार्टी पीएमएल-एन के एक्स अकाउंट पर पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज की अध्यक्षता में हुई बैठक के बारे में पोस्ट किया गया। इसमें कहा गया कि नवाज शरीफ आईटी सिटी में इंपीरियल कॉलेज लंदन का परिसर खुलेगा, जिसकी बुनियाद अगले महीने नवंबर में रखी जाएगी।

किए गए बड़े-बड़े दावेपीएमएल-एन की ओर से कहा गया कि इंपीरियल कॉलेज लंदन के लाहौर कैंपस में 300 बेड वाला एक अत्याधुनिक अस्पताल भी होगा। पार्टी के अलावा पंजाब सरकार के आधिकारिक एक्स अकाउंट ने भी यह दावा किया गया। इसकी चर्चा शुरू हुई तो कॉलेज ने सोमवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक पोस्ट में कहा कि इंपीरियल कॉलेज लंदन के विदेश में कैंपस खोलने की योजना की खबरें गलत हैं।

इंपीरियल कॉलेज के पाकिस्तान के लाहौर में कैंपस बनाने की खबरों का खंडन किया तो पंजाब सरकार ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली। इतना ही नहीं इस संबंध में एक्स अकाउंट पर किए गए पोस्ट भी हटा लिए गए। पाकिस्तान के सोशल मीडिया में मरियम नवाज, उनके पिता नवाज शरीफ और शहबाज शरीफ पर जमकर पोस्ट किए जा रहे हैं। उनकी राजनीतिक प्रतिबद्धता पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

पूर्व छात्र ने दिया रिएक्शनइस्लामाबाद स्थित एनएवीटीटीसी के पूर्व अध्यक्ष और इंपीरियल कॉलेज के पूर्व छात्र जावेद हसन ने मरियम नवाज सरकार के झूठे दावे की कड़ी आलोचना की।हसन ने एक्स पर लिखा कि इंपीरियल कॉलेज के पूर्व छात्र होने के नाते मैं लाहौर में कैंपस बनने के दावे से हैरान रह गया था। हालांकि अब पता चला कि इंपीरियल कॉलेज उतना भी साहसी नहीं है। उसका कैंपस प्लान सिर्फ ब्रिटेन तक ही सीमित हैं।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें