अगली ख़बर
Newszop

जिहाद की आग में इस्लामाबाद को जला देंगे... पाकिस्तान में पंजाब तक पहुंचे TTP के आतंकी, इस्लामिक निजाम का किया ऐलान

Send Push
इस्लामाबाद: आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने पंजाब पहुंचकर पूरे पाकिस्तान को आग में जलाने की धमकी दी है। TTP की तरफ से वीडियो जारी किया गया है। दावा किया गया है कि ये वीडियो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का है। इस वीडियो के जरिए टीटीपी ने पाकिस्तान में इस्लामिक निजाम लाने का ऐलान किया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कथित तौर पर पंजाबी मूल के TTP सदस्यों को यह दावा करते देखा जा रहा है वे अब पंजाब प्रांत के भीतर मौजूद हैं।

वीडियो में इन आतंकियों ने इस्लामाबाद समेत कई शहरों में हमलों की धमकी दी है। आपको बता दें कि अब तक TTP को आमतौर पर पाकिस्तान के आदिवासी इलाकों और अफगान सीमा क्षेत्रों तक सीमित माना जाता था, लेकिन पंजाब में अगर ये वाकई पहुंच चुके हैं तो पाकिस्तान में आने वाले दिनों में इस्लामाबाद समेत कई दूसरे इलाकों में बम धमाके हो सकते हैं। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि टीटीपी अब पूरे पाकिस्तान में फैल चुका है।

वायरल वीडियो से टीटीपी की पाकिस्तान को धमकी
वीडियो में बोल रहा शख्स ऊर्दू में कहता है कि "मैं तहरीक-ए-तालिबान से हूं और पाकिस्तान के पंजाब सरजमीं से बोल रहा हूं। हम पंजाब पहुंच चुके हैं और यहां से अपने इरादों को अंजाम दे रहे हैं। अल्ला ताला का लाख लाख शुक्र की उसने हमें पंजाब की शरजमीं से जिहाद की तौहीद बख्शी और हमें चुना गया। हम अल्ला ताला से ये उम्मीद करते हैं कि जल्द पूरे पाकिस्तान में और पंजाब में इस्लामिक निजाम आए। हम इसी कौम से हैं और इसी कौम के दरम्यां मौजूद हैं।" वीडियो में इससे आगे पाकिस्तान की सेना को धमकी देते हुए कहा जा रहा है कि "हम जालिम फौज को और उसके इदारों को ये वाजिब पैगाम देते हैं कि आप हमारे मुजाहिद्दीन का मुकाबला नहीं कर सकते हैं। दुश्मन के लिए हमारा पैगाम है कि इंशाअल्लाह आने वाले दिनों में, हम इंशाअल्लाह आपको हैरान करेंगे।"

इस वीडियो की टाइमिंग भी पाकिस्तान की सेना के लिए खतरनाक चेतावनी है। पाकिस्तान ने सालों से जिहाद के नाम पर आतंकी बनाए और अब वही आतंकियों ने पाकिस्तान के खिलाफ जिहाद शुरू कर दिया है। पाकिस्तान हमेशा दावा करता रहता है कि TTP की गतिविधियां अफगानिस्तान की धरती से संचालित होती हैं और संगठन का देश के भीतर कोई ठिकाना नहीं है। लेकिन TTP कमांडरों ने पाकिस्तान के कई जिलों से वीडियो संदेश जारी कर सरकार के इस दावे को चुनौती दी है। इनका दावा है कि वो पाकिस्तान, खासकर पंजाब में मौजूद हैं और कुछ दिनों में लोगों को हैरान करना शुरू कर देंगे।


पाकिस्तान में सैकड़ों हमले कर चुका है TTP
आपको बता दें कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान, 2007 से पाकिस्तान के लिए सबसे घातक आतंकी संगठन बना हुआ है। इसने पेशावर, कराची, लाहौर और क्वेटा जैसे शहरों में सेना, पुलिस, स्कूलों और सरकारी संस्थानों पर सैकड़ों हमले किए हैं। दिसंबर 2014 में पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल पर हमला कर इसने 140 से ज्यादा बच्चों को मार डाला था। TTP का मुख्य लक्ष्य पाकिस्तान में शरीयत कानून लागू करना और अफगान तालिबान की तरह एक इस्लामी अमीरात की स्थापना करना है। ये संगठन, पाकिस्तान की सरकार को 'काफिर हुकूमत' कहती है।

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान की स्थापना दिसंबर 2007 में हुई थी। इसे बैतुल्ला महसूद ने कई छोटे-छोटे जिहादी गुटों को मिलाकर बनाया था। यह संगठन अल-कायदा से वैचारिक रूप से जुड़ा है और अफगान तालिबान से भी उसकी गहरी नजदीकियां हैं। TTP खुद को "पाकिस्तान का इस्लामी आंदोलन" बताता है, जिसका मकसद पाकिस्तान की सरकार को गिराकर शरीयत आधारित शासन स्थापित करना है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें