NEET UG 2025 Counselling: मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन की दौड़ अब अपने अगले पड़ाव पर पहुंच गई है.NEET UG 2025की काउंसलिंग का तीसरा राउंड शुरू होने वाला है,और मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC)ने इसका पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. अगर आप भी एक अच्छी मेडिकल सीट का सपना देख रहे हैं,तो यह राउंड आपके लिए बहुत ज़रूरी हो सकता है.यह उन छात्रों के लिए एक और बड़ा मौक़ा है जो पिछले दो राउंड में सीट हासिल नहीं कर पाए,या जिन्हें अपनी पसंद का कॉलेज नहीं मिला. इसलिए,एक भी तारीख को हल्के में न लें और अपनी तैयारी पूरी रखें.एक नज़र में देखिए तीसरे राउंड की ज़रूरी तारीखेंरजिस्ट्रेशन और फीस भरने की तारीख:आप29सितंबर से लेकर2अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. फ़ीस जमा करने के लिए भी यही आख़िरी तारीख है,इसलिए काम को अंत समय के लिए न छोड़ें.अपनी पसंद भरने (Choice Filling)की तारीख:29सितंबर से लेकर2अक्टूबर की रात11:55तक आप अपने पसंदीदा कॉलेजों और कोर्स की लिस्ट भर सकते हैं.च्वाइस लॉक करने की तारीख: 2अक्टूबर को दोपहर3:00बजे से रात 11:55तक आप अपनी भरी हुई च्वाइस को लॉक कर सकते हैं.सीट किसे मिली,इसका रिजल्ट:सबसे ज़्यादा इंतज़ार इसी दिन का होता है.4अक्टूबर कोMCCये लिस्ट जारी कर देगी कि किस छात्र को कौन-सी सीट मिली है.अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने की तारीख:जिन छात्रों को सीट मिल जाएगी,उन्हें5अक्टूबर को अपने ज़रूरी डॉक्यूमेंट्सMCCकी वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे.कॉलेज में रिपोर्ट करने की तारीख:इसके बाद आपको6अक्टूबर से10अक्टूबर के बीच अपने मिले हुए कॉलेज में जाकर रिपोर्ट करना होगा और एडमिशन की बाकी प्रक्रिया पूरी करनी होगी.कैसे करें रजिस्ट्रेशन?सबसे पहलेMCCकी आधिकारिक वेबसाइटmcc.nic.inपर जाएं.होमपेज पर'UG Medical Counselling'वाले सेक्शन पर क्लिक करें.यहां आपको'New Registration'का लिंक मिलेगा,उस पर क्लिक करें.अब अपनीNEET UGकी जानकारी,जैसे रोल नंबर और पासवर्ड,डालकर लॉग-इन करें.मांगी गई सभी जानकारी ध्यान से भरें और ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें.अपनी रजिस्ट्रेशन फ़ीस ऑनलाइन जमा करें.सब कुछ भरने के बाद,अपने एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके उसका एक प्रिंटआउट लेना न भूलें.यह राउंड बहुत ज़रूरी है,इसलिए हर क़दम ध्यान से उठाएं. अपनी पसंद के कॉलेजों की लिस्ट पहले से तैयार रखें और सभी डॉक्यूमेंट्स को भी संभाल कर रखें. आपकी एक छोटी-सी चूक आपके पूरे साल की मेहनत पर पानी फेर सकती है.
You may also like
अमेरिका से जारी व्यापार वार्ता के बीच पीएम मोदी ने 'मेड इन इंडिया' पर दिया ज़ोर
क्या आप जानते हैं 'मंटो' की अभिनेत्री रसिका दुग्गल ने फिल्म के 7 साल पूरे होने पर क्या कहा?
भारतीय टीम के पास विश्व चैंपियन बनने का मौका : देवजीत सैकिया
धार्मिक आयोजन पूरी तरह परंपराओं के अनुसार होने चाहिए: विनोद बंसल
प्रोजेक्ट विजयक: करगिल में 1,200 करोड़ रुपए की परियोजनाएं सेना को दे रही हैं गति