News India Live, Digital Desk: बहुचर्चित महामंडलेश्वर मामले की गुत्थी अब सुलझने के करीब पहुंच गई है। पुलिस की लगातार जांच और दबिश के बीच इस केस की सबसे अहम कड़ी, यानी वो ड्राइवर, आखिरकार मिल गया है जिसने महामंडलेश्वर को अपनी गाड़ी से छोड़ा था। इस ड्राइवर के मिलने से अब इस मामले की कई परतें खुलने की उम्मीद है।गाजियाबाद में छोड़ा था महामंडलेश्वर कोपुलिस पूछताछ में ड्राइवर ने इस बात का खुलासा किया है कि उसने ही महामंडलेश्वर को गाजियाबाद में ड्रॉप किया था। यह इस केस में एक बहुत बड़ा सबूत है क्योंकि अब तक यह साफ नहीं हो पा रहा था कि महामंडलेश्वर आखिर गए कहाँ थे। ड्राइवर के इस बयान के बाद पुलिस की जांच को एक नई और सही दिशा मिल गई है। पुलिस अब ड्राइवर से आगे की पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि उस दिन और क्या-क्या हुआ था और इस पूरे मामले में कौन-कौन लोग शामिल थे।पूजा पर बढ़ा दबाव, सरेंडर करने की तैयारीइस केस की दूसरी मुख्य आरोपी पूजा पर भी पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस लगातार उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है और उसके परिवार वालों पर भी दबाव बनाया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो, चारों तरफ से खुद को घिरता देख पूजा अब किसी भी वक्त सरेंडर कर सकती है। माना जा रहा है कि वह सीधे कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में है ताकि पुलिस की सीधी पूछताछ से बच सके।पुलिस ने इस केस को सुलझाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। एक तरफ जहां ड्राइवर के मिलने से केस की सच्चाई सामने आने की उम्मीद है, वहीं दूसरी तरफ पूजा के सरेंडर का इंतज़ार हो रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही इस हाई-प्रोफाइल मामले का पूरा सच सबके सामने होगा।
You may also like
नवनियुक्त जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष को जोरदार स्वागत
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का हुआ जबलपुर अल्प प्रवास
मप्रः पेंच नेशनल पार्क देश में सबसे अधिक खुरयुक्त वन्यजीव घनत्व वाला टाइगर रिजर्व
राजगढ़ः स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रुप से संचालित क्लीनिकों पर लगाया ताला
लिमिट से ज्यादा Saving Account में जमा किए पैसे` तो आयकर विभाग का आ सकता है नोटिस पढ़ लें ये जरूरी नियम