आप किसी जरूरी काम के लिए बाहर हैं और अचानक आपसे आधार कार्ड मांग लिया जाता है. आप जेब टटोलते हैं... और याद आता है कि पर्स तो घर पर ही भूल आए! अब क्या करें?घबराइए नहीं! अब आपको अपने आधार कार्ड,पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस के लिए किसी ऐप या वेबसाइट पर जाने की ज़रूरत नहीं है. सरकार ने एक ऐसी कमाल की सुविधा शुरू की है,जिससे आपका यह सारा काम आपकेWhatsAppपर सिर्फ एक'Hi'लिखने से हो जाएगा.जी हाँ,यह बिलकुल सच है! यह सरकार की ऑफिशियलMyGov Helpdeskसर्विस है,जो अबDigiLockerके साथ जुड़ गई है.तो चलिए,जानते हैं इसे इस्तेमाल करने का सबसे आसान तरीका:स्टेप1:सबसे पहले यह नंबर सेव करेंअपने फोन के कॉन्टैक्ट्स में सबसे पहले सरकार का यह ऑफिशियलMyGov Helpdeskनंबर+91-9013151515सेव कर लें. आप इसे किसी भी नाम से सेव कर सकते हैं,जैसे'MyGov'या'Sarkari Dost'.स्टेप2: WhatsAppपर भेजिए'Hi'अबWhatsAppखोलें और इस सेव किए हुए नंबर पर'Hi'या'Namaste'लिखकर भेज दें.स्टेप3: DigiLockerसर्विस चुनेंमैसेज भेजते ही,आपको ऑटोमैटिक जवाब आएगा,जिसमेंCo-WINऔरDigiLocker Servicesका ऑप्शन होगा. आप'DigiLocker Services'वाला ऑप्शन चुनें.स्टेप4:अपना आधार नंबर डालेंअब चैटबॉट आपसे पूछेगा कि क्या आपकाDigiLockerअकाउंट है. आप'Yes'पर क्लिक करें. इसके बाद,वह आपसे आपका12अंकों का आधार नंबर मांगेगा. अपना आधार नंबर ध्यान से टाइप करके भेज दें.स्टेप5: OTPसे करें वेरिफाईजैसे ही आप अपना आधार नंबर डालेंगे,आपके उस मोबाइल नंबर पर एकOTPआएगा जो आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड है. उसOTPकोWhatsAppचैट में डालकर भेज दें.बस हो गया काम!OTPवेरिफाई होते ही, DigiLockerमें सेव आपके सारे ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट सामने आ जाएगी. जैसे:Aadhaar CardPAN CardDriving LicenseVehicle RC10th/12th Marksheetस्टेप6:अपना डॉक्यूमेंट डाउनलोड करेंआपको जो भी डॉक्यूमेंट चाहिए,बस उसका नंबर (जैसे आधार कार्ड के लिए'1')टाइप करके भेज दें. कुछ ही सेकंड में,उस डॉक्यूमेंट कीPDFफाइल सीधे आपकेWhatsAppचैट पर आ जाएगी!यह तरीका न सिर्फ बेहद आसान है,बल्कि पूरी तरह से सुरक्षित भी है. तो अब अगली बार जब भी कोई ज़रूरी डॉक्यूमेंट अचानक चाहिए हो,तो टेंशन लेने की जगह बस अपनाWhatsAppखोलिएगा!
You may also like
बांदा में रेस्टोरेंट मालिक पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप
अमेरिका में गर्भवती महिलाओं की चिंता: ट्रंप के नागरिकता फैसले का असर
केरल में बिल्ली की हत्या: ट्रक ड्राइवर की क्रूरता से भड़का समाज
जम्मू-कश्मीर में रहस्यमय मौतों की जांच के लिए केंद्रीय टीम का गठन
जीएसटी दरों में व्यापक सुधारों को मंजूरी, दैनिक इस्तेमाल के सामान पर दरें घटीं