Next Story
Newszop

PM Modi-Xi Jinping Meeting: तियानजिन में पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग की हुई अहम बैठक, ट्रंप के टैरिफ की निकलेगी काट?

Send Push

तियानजिन। शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक से पहले चीन के तियानजिन में रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच वो बैठक हुई, जिस पर भारत के साथ ही पूरी दुनिया की नजर है। पीएम मोदी और राष्ट्रपति जिनपिंग के बीच ये बैठक तियानजिन के यिंगबिन होटल में हुई। दोनों नेताओं के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत चली। इसमें द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा हुई। माना जा रहा है कि पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए टैरिफ पर भी चर्चा हुई।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से द्विपक्षीय बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भात से सीमा प्रबंधन पर सहमति हुई है। कैलाश-मानसरोवर यात्रा और सीधी विमान सेवा शुरू करने पर भी प्रगति की बात पीएम मोदी ने की। पीएम मोदी ने शी जिनपिंग से कहा कि इससे 2.8 अरब लोग जुड़े हैं। इसका लाभ पूरी मानवता को मिलेगा। पीएम मोदी ने भारत-चीन के बीच आपसी सम्मान और भरोसा बढ़ाने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने एससीओ बैठक की सफल अध्यक्षता के लिए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को बधाई दी। साथ ही कहा कि दोनों देश एक-दूसरे की संवेदनशीलता का सम्मान करते हुए संबंधों को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

चीन के सरकारी प्रवक्ता ने भारत पर लगे ट्रंप के टैरिफ को गलत बताया था। वहीं, भारत में चीन के राजदूत ने कहा था कि अगर आप किसी बुली (बदमाश) को एक इंच जमीन देंगे, तो वो एक मील जमीन मांगने लगेगा। चीन सरकार ने टैरिफ के मुद्दे पर भारत का पक्ष लेते हुए ये भी कहा है कि वो इस तरह के कदम का विरोध करता है। चीन ने अपने बाजारों को भारतीय सामान के लिए और खोलने की भी बात कही है। ऐसे में पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बैठक बहुत अहम मानी जा रही है। मोदी और जिनपिंग की बैठक को ट्रंप के टैरिफ के बड़े काट के तौर पर भी देखा जा रहा है।

उधर, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने चीन के तियानजिन में एससीओ की बैठक में हिस्सा लेने से पहले पश्चिम देशों की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों के मुद्दे पर बड़ा हमला बोला। पुतिन ने कहा कि इन प्रतिबंधों से रूस की अर्थव्यवस्था मंदी के कगार पर पहुंची है। चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ से बातचीत में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने कहा कि रूस और चीन वैश्विक व्यापार में भेदभाव करने वाले प्रतिबंधों का विरोध करते है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से कच्चा तेल खरीदकर यूक्रेन युद्ध में पुतिन के देश की मदद का आरोप लगाकर भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाया है। भारत पर कुल टैरिफ 50 फीसदी हो गया है। इससे अमेरिका के बाजारों में भारत के कई उत्पाद महंगे हो गए हैं। इस टैरिफ के कारण भारत में कई क्षेत्रों में नौकरियां जाने की भी आशंका जताई जा रही है।

The post PM Modi-Xi Jinping Meeting: तियानजिन में पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग की हुई अहम बैठक, ट्रंप के टैरिफ की निकलेगी काट? appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now