नई दिल्ली। यूपीए सरकार में गृह और वित्त मंत्री रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने साल 1984 के ऑपरेशन ब्लू स्टार का ठीकरा सेना, पुलिस, इंटेलिजेंस और नौकरशाही पर फोड़ा है। अखबार द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक चिदंबरम ने पत्रकार हरिंदर बावेजा की किताब ‘दे विल शूट यू मैडम’ पर एक चर्चा के दौरान कहा कि वो सेना के किसी अधिकारी का अपमान नहीं करते, लेकिन जिस तरह ऑपरेशन ब्लू स्टार चलाया गया, वो बेहद गलत था। चिदंबरम ने कहा कि सेना को बाहर रखकर भी अमृतसर के स्वर्ण मंदिर को खालिस्तानियों से मुक्त कराया जा सकता था।
चिदंबरम ने कार्यक्रम में कहा कि वो इस बात से सहमत हैं कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने ऑपरेशन ब्लू स्टार की कीमत जान देकर चुकाई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि ऑपरेशन ब्लू स्टार सरकार से ज्यादा सेना, पुलिस, इंटेलिजेंस और ब्यूरोक्रेसी यानी नौकरशाही का फैसला था। यूपीए सरकार में मंत्री रहे पी. चिदंबरम ने कहा कि इसके लिए सिर्फ इंदिरा गांधी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। दरअसल, पत्रकार हरिंदर बावेजा ने किताब दे विल शूट यू मैडम में लिखा है कि इंदिरा गांधी को ऑपरेशन ब्लू स्टार की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। इस पर चिदंबरम से सवाल पूछा गया था और इसका जवाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने दिया।
पंजाब में खालिस्तानी उग्रवाद के दौरान 15 दिसंबर 1983 को जरनैल सिंह भिंडरावाला ने अपने आतंकी साथियों के साथ अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पर कब्जा कर लिया था। भिंडरावाला और उसके आतंकियों ने स्वर्ण मंदिर को गढ़ में बदल दिया था और वहां से गतिविधि चला रहे थे। कई पुलिस अफसरों और आम लोगों की हत्या पंजाब में की जा रही थी। इसके बाद सेना और सीआरपीएफ भेजकर 5 जून 1984 को ऑपरेशन ब्लू स्टार शुरू किया गया था। ऑपरेशन ब्लू स्टार में सेना ने भिंडरावाला, उसके करीबी और सेना में मेजर जनरल रहे शाहबेग सिंह और तमाम आतंकियों को मार गिराया था। इस कार्रवाई से नाराज होकर 31 अक्टूबर 1984 को तब पीएम रहीं इंदिरा गांधी की उनके ही सिख गार्ड्स ने गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद सिख विरोधी दंगे हुए थे और 3000 के करीब सिखों की हत्या की गई थी।
The post P. Chidambaram On Operation Blue Star: चिदंबरम ने ऑपरेशन ब्लू स्टार का ठीकरा सेना, पुलिस, इंटेलिजेंस और नौकरशाही पर फोड़ा; बोले- सिर्फ इंदिरा गांधी को दोषी नहीं ठहरा सकते appeared first on News Room Post.
You may also like
महिला विश्व कप: मंधाना और रावल का अर्धशतक, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 331 का लक्ष्य
पाकिस्तान-अफगानिस्तान हिंसक झड़प पर विदेश मंत्री मुत्ताकी बोले, वार्ता के जरिए मुद्दों को सुलझाने का समय
राजस्थान : डोटासरा ने केंद्र पर आरटीआई कानून को कमजोर करने का आरोप लगाया
महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत ने पहली बार किया ऐसा, कंगारुओं को धोकर बनाया बड़ा रिकॉर्ड
बार-बार हो रहा है नाइटफॉल? तो जानिए जबरदस्त` उपाय जो देंगे तुरंत फायदा और सेक्स स्टैमिना भी होगा दोगुना