बेंगलुरु। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का ये शताब्दी वर्ष है। अपनी स्थापना के 100 साल पूरे होने पर आरएसएस देशभर में स्वयंसेवकों का रूट मार्च निकाल रहा है। हालांकि, कांग्रेस शासित कर्नाटक में आरएसएस के रूट मार्च को हाईकोर्ट के आदेश से मंजूरी मिल रही है। अब कर्नाटक के यादगीर जिले में आरएसएस के रूट मार्च को मंजूरी मिली है। यादगीर जिला प्रशासन ने आरएसएस की ओर से शुक्रवार को गरमितकल में रूट मार्च को मंजूरी दी है।
जहां से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 8 बार विधायक बने, वहां निकलेगा आरएसएस का रूट मार्च।गरमितकल शहर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का क्षेत्र है। यहां से मल्लिकार्जुन खरगे 8 बार कर्नाटक के विधायक चुने गए थे। खास बात ये भी है कि मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे और कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने बीते दिनों ही सीएम सिद्धारामैया को चिट्ठी लिखकर सरकारी और सरकारी मदद पाने वाले स्कूलों और सार्वजनिक स्थलों पर आरएसएस के कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। यादगीर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जांच के बाद ही आरएसएस के रूट मार्च को मंजूरी दी है। इस रूट मार्च के लिए आरएसएस के जिला प्रचार प्रमुख बसप्पा संजनोल ने यादगीर जिला प्रशासन को आवेदन दिया था।
यादगीर जिला प्रशासन ने रूट मार्च के लिए आरएसएस के सामने कई शर्तें रखी हैं। इनमें सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान न पहुंचाने, तय रूट पर ही आरएसएस स्वयंसेवकों के चलने, किसी जाति या धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले नारे न लगाने, सांप्रदायिक सौहार्द को खराब करने वाली गतिविधि न करने, सड़क या दुकान बंद न कराने, जानलेवा हथियार और बंदूक साथ न रखने के साथ ही पुलिस के साथ सहयोग करने की शर्त भी शामिल है। यादगीर जिला प्रशासन ने कहा है कि इनमें से एक भी शर्त तोड़ी, तो आरएसएस रूट मार्च के आयोजकों पर कानूनी कार्रवाई होगी। आरएसएस का रूट मार्च सम्राट सर्किल, एपीएमसी सर्किल, हनुमान मंदिर, मराठावाड़ी, पुलिस स्टेशन रोड, मिलन चौक और सिहिनीरू बावी मार्केट से होकर रामनगर में खत्म होगा।
The post Permission Of RSS Route March In Kharge Bastion: कर्नाटक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के क्षेत्र में आरएसए के रूट मार्च को मंजूरी, बेटे प्रियांक खरगे संगठन के हैं विरोधी appeared first on News Room Post.
You may also like

कल का मौसम 01 नवंबर 2025: दिल्ली-NCR में धुंध के साथ धूप की दस्तक... यूपी, पंजाब, हरियाणा में बढ़ेगा ठंड का अहसास, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

MP Foundation Day: 70 साल का हुआ मध्य प्रदेश, अब निवेश-नवाचार के संकल्प का अभ्युदय

सतीश शाह की बीमार पत्नी का सहारा बने अनुपम खेर और अशोक पंडित, अल्जाइमर्स की मरीज हैं मधु, नहीं है कोई औलाद

पाकिस्तान की हमें अब जरूरत नहीं... भारत को ऐसा क्या मिला जो खुशी से उछल रहे अफगानिस्तान के तालिबानी, रो रहे पाकिस्तानी

IND vs AUS: कप्तान सूर्यकुमार यादव का ओवर कांफिडेंस बना भारत के हार की वजह, गौतम गंभीर के इस गलती की वजह से हार के करीब भारत




