श्रीगंगानगर। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में जबरदस्त तनाव है। इस तनाव के बीच पाकिस्तान ने बीते दिनों पंजाब के फिरोजपुर में सीमा पर गश्त कर रहे बीएसएफ के जवान पूर्णम कुमार शॉ को अपने इलाके में घुसने के आरोप में पकड़ा था। अब भी बीएसएफ के जवान को पाकिस्तान ने वापस नहीं भेजा है। वहीं, शनिवार को बीएसएफ ने राजस्थान के श्रीगंगानगर सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा है। उससे पूछताछ की जा रही है।
बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी रेंजर का जवान भारतीय सीमा में चोरी-छिपे घुसा था। माना जा रहा है कि वो जासूसी करने के इरादे से आया था। पाकिस्तान की तरफ से सीमा की रखवाली पाकिस्तानी रेंजर्स करते हैं। वहीं, पाकिस्तान का आरोप है कि बीएसएफ ने उसके इलाके में दाखिल होकर पाकिस्तान रेंजर्स के जवान को अगवा किया है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान अगर बीएसएफ के जवान को छोड़ेगा, तभी घुसपैठ करने वाले रेंजर जवान को बीएसएफ की तरफ से मुक्त किया जाएगा। फिलहाल बीएसएफ ने पाकिस्तान से लगी पूरी सीमा पर चौकसी को और तेज कर दिया है। बता दें कि एलओसी पर पाकिस्तान लगातार 10 दिन से फायरिंग कर रहा है। जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
भारत और पाकिस्तान के बीच ताजा तनाव का कारण जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 भारतीय पर्यटकों की हत्या है। 22 अप्रैल 2025 को पाकिस्तान से आए आतंकियों ने पहलगाम की बैसरन घाटी में पर्यटकों की जान ली थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने एलान किया है कि पहलगाम में पर्यटकों का नरसंहार करने वाले आतंकियों और उनके आकाओं को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे में पाकिस्तान बहुत डरा हुआ है। पाकिस्तान पर मोदी सरकार के दौर में ही सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक हो चुकी हैं। पाकिस्तान के हुक्मरान लगातार तमाम देशों के सामने गिड़गिड़ा रहे हैं कि वे भारत को हमला करने से रोकें। हालांकि, अमेरिका और रूस समेत ज्यादातर देशों ने भारत में आतंकी हमले की कड़ी निंदा कर आतंकियों को जोरदार जवाब देने का समर्थन किया है।
The post appeared first on .