अगली ख़बर
Newszop

Punjab Police DIG Harcharan Singh Bhullar Arrested : पंजाब पुलिस के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, घर और ऑफिस पर छापेमारी भी की

Send Push

नई दिल्ली। पंजाब पुलिस के वरिष्ठ आईपीएस अफसर हरचरण सिंह भुल्लर को आज सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया। रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि सीबीआई ने डीआईजी भुल्लर को पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। हालांकि अभी तक पंजाब पुलिस या सीबीआई की तरफ से डीआईजी की गिरफ्तारी को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। डीआईजी भुल्लर की गिरफ्तारी संभवत: मोहाली से हुई है। यह भी बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद सीबीआई अधिकारियों ने डीआईजी के घर और ऑफिस पर छापेमारी भी की।

फतेहगढ़ साहिब के रहने वाले एक स्क्रैप कारोबारी ने डीआईजी भुल्लर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि एक मामले का निपटारा कराने के लिए रिश्वत के तौर पर बड़ी रकम की डिमांड की थी। रिश्वत की रकम की पहली किस्त के तौर पर 5 लाख रुपए देने के लिए डीआईजी भुल्लर ने उसे मोहाली ऑफिस बुलाया था। सीबीआई ने पूरी प्लानिंग के साथ शिकायतकर्ता को भुल्लर के पास भेजा और जब उन्होंने रिश्वत की रकम ले ली तब उनको गिरफ्तार कर लिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भुल्लर के खिलाफ काफी समय से शिकायत मिल रही थीं। वहीं वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की गिरफ्तारी से पूरे पंजाब पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

image

उधर, सीबीआई को इस बात का संदेह है कि डीआईजी भुल्लर ने भ्रष्टाचार के पैसों से काफी संपत्ति भी बनाई है। सीबीआई ने डीआईजी भुल्लर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। सीबीआई की टीम तफ्तीश में लगी हुई है। बता दें कि हरचरण सिंह भुल्लर के पिता मेहल सिंह भुल्लर पंजाब के डीजीपी थे। जबकि हरचरण के भाई कुलदीप सिंह भुल्लर कांग्रेस के पूर्व विधायक हैं।

The post Punjab Police DIG Harcharan Singh Bhullar Arrested : पंजाब पुलिस के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, घर और ऑफिस पर छापेमारी भी की appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें