लखनऊ। जस्टिस देवेंद्र अरोड़ा कमेटी ने संभल में 2024 में हुई हिंसा के बारे में अपनी रिपोर्ट यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंप दी है। ये रिपोर्ट 450 पेज की है। सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट में कमेटी ने दो अहम बातें कही हैं। पहली ये कि संभल में डेमोग्राफी में काफी बदलाव आया है। साथ ही संभल जिले में आजादी के बाद से हिंदुओं की आबादी में बड़ी गिरावट आई है। संभल में हिंसा की जांच के लिए सीएम योगी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस देवेंद्र अरोड़ा की अध्यक्षता में कमेटी बनाई थी। इस कमेटी में पूर्व आईपीएस एके जैन और आईएएस अमित मोहन प्रसाद को भी रखा गया था।
सूत्रों के हवाले से मीडिया में खबर आई है कि जस्टिस अरोड़ा कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में विस्तार से ये भी बताया है कि संभल में आजादी के बाद से कितने दंगे हुए। साथ ही रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि संभल में हुए दंगों में क्या-क्या हुआ। मीडिया के मुताबिक सीएम योगी को सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि संभल में पहले 45 फीसदी हिंदू रहते थे। जबकि, इनकी तादाद घटकर अब सिर्फ 15 से 20 फीसदी रह गई है। जबकि, आजादी के वक्त संभल में 55 फीसदी मुस्लिम रहते थे। इनकी आबादी में इजाफा हुआ है। मीडिया के मुताबिक रिपोर्ट में कहा गया है कि बार-बार दंगे होने से संभल में हिंदू आबादी कम हुई। दंगों और तुष्टिकरण से जिले की डेमोग्राफी बदली। संभल में साल 1947 में और उसके बाद 12 बार दंगे हो चुके हैं। संभल में अंतिम बार 2019 में दंगा हुआ था।
संभल में 24 नवंबर 2024 को शाही जामा मस्जिद के बाहर जमकर हिंसा हुई थी। उस वक्त कोर्ट के आदेश पर कमिश्नर शाही जामा मस्जिद का सर्वे कर रहे थे। कोर्ट में हिंदू पक्ष की ओर से याचिका दी गई है कि संभल में शाही जामा मस्जिद की जगह भगवान विष्णु के कल्कि अवतार का हरिहर मंदिर था। जिसे मुगल बादशाह बाबर के निर्देश पर तोड़कर उसके ऊपर शाही जामा मस्जिद बना दी गई। इसी याचिका पर संभल के कोर्ट ने कमिश्नर नियुक्त कर सर्वे का आदेश दिया था। 19 नवंबर 2024 की शाम पहले सर्वे हुआ था और उस दौरान कोई घटना नहीं हुई थी, लेकिन 24 नवंबर को सर्वे के वक्त मस्जिद के बाहर उपद्रवियों ने आगजनी और पथराव किया था। उपद्रवियों की ओर से फायरिंग भी की गई थी। जिसमें चार लोगों की जान गई थी।
The post Sambhal Arson Report: सीएम योगी को कमेटी ने सौंपी संभल हिंसा पर रिपोर्ट, सूत्रों के मुताबिक डेमोग्राफी में बदलाव और हिंदुओं की आबादी में बड़ी गिरावट की दी जानकारी appeared first on News Room Post.
You may also like
बाजार में बड़ी गिरावट के बीच 5 रुपए से कम वाले इन पेनी स्टॉक्स ने दिखाई मजबूती, एक दिन में 13% तक की तेजी
सुहागरात के बाद नहीं मिले खून के निशान तो सास ने बहू की वर्जिनिटी पर उठाए सवाल मानसिक प्रताड़ना से टूटी महिला ने उठा लिया ये कदम`
वित्त मंत्री सीतारमण ने अमेरिकी टैरिफ से निपटने के लिए सरकार के पूर्ण समर्थन का दिया आश्वासन: फियो
धमतरी में भाजपा पार्षदों ने की कांग्रेसियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग
उच्च न्यायालय में नवनियुक्त न्यायाधीशों का हुआ स्वागत एवं अभिनन्दन