Next Story
Newszop

Sri Sri Ravishankar At BAPS Swaminarayan Mandir Mumbai : आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्री श्री रविशंकर महाराज का मुंबई स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में दिव्य आगमन

Send Push

नई दिल्ली। आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्री श्री रविशंकर महाराज का मुंबई स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में आगमन हुआ। मंदिर की दिव्य और आध्यात्मिक छटा के मध्य श्री श्री रविशंकर ने श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ भगवान स्वामीनारायण की आरती उतारी और अर्घ्य अर्पित किया। इस दौरान उन्होंने श्री नीलकंठ वर्णी का अभिषेक कर सम्पूर्ण मानवजाति के कल्याण, शांति और सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।

श्री श्री रविशंकर महाराज ने मंदिर के शांत और पवित्र वातावरण में अपने अनुभव साझा करते हुए ब्रह्मस्वरूप प्रमुख स्वामी महाराज और प्रगट ब्रह्मस्वरूप महंत स्वामी महाराज की अनुपम आध्यात्मिक परंपरा का भावपूर्ण स्मरण किया। उन्होंने कहा कि दोनों परम पूज्य गुरुजनों की करुणा, त्याग और सेवाभाव ने समाज को नई दिशा दी है। आज भी उनका जीवन अनगिनत हृदयों को आलोकित कर रहा है।

image

श्री श्री रविशंकरजी ने बीएपीएस के गुरुजनों की अमूल्य शिक्षाओं और असीम योगदान की सराहना करते हुए कहा कि बीएपीएस की यह आध्यात्मिक धारा विश्वभर में शांति, सद्भाव और प्रेरणा का स्रोत बनी हुई है। आपको बता दें कि मुंबई में स्थित स्वामीनारायण मंदिर आदर्श भारतीय वास्तुकला का एक नमूना है। गुलाबी पत्थरों से बना यह मंदिर अपनी अलग ही छटा बिखेरता है और मंदिर के प्रांगण में बनाई गईं बारीक नक्काशी बिलकुल जीवंत प्रतीत होती है।

image

आर्ट ऑफ लिविंग के बारे में

श्री श्री रविशंकर के द्वारा स्थापित आर्ट ऑफ लिविंग एक ऐसा संगठन है, जहां लोगों को तनाव मुक्त और खुशहाल जीवन जीने की सीख के साथ सामाजिक एकता को बढ़ावा दिया जाता है। श्री श्री ने 1981 में इसकी स्थापना की थी। योग, ध्यान और श्वास तकनीकों के माध्यम से यहां तनाव प्रबंधन सिखाता जाता है। इसके साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण तथा महिला सशक्तिकरण जैसे कई सामाजिक विकास कार्यक्रमों का संचालन भी इस संगठन के द्वारा किया जाता है। आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़कर बहुत से देशों में लाखों लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है।

The post Sri Sri Ravishankar At BAPS Swaminarayan Mandir Mumbai : आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्री श्री रविशंकर महाराज का मुंबई स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में दिव्य आगमन appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now