नई दिल्ली। आर्टिफिएशल इंटेलिजेंस (एआई) का प्रभाव दिन पर दिन मानव जीवन पर बढ़ता जा रहा है। रोजमर्रा के कामों से लेकर ऑफिशियल कार्यों के लिए भी अब एआई की मदद ली जाने लगी है। इस बीच अमेरिका में एक व्यक्ति ने चैटजीपीटी का ऐसा यूज किया जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे और वकील टेंशन में आ जाएंगे। जी हां उस व्यक्ति ने चैटजीपीटी से अपना वकील बनने को कहा। चैटजीपीटी ने भी उस व्यक्ति को निराश नहीं किया बल्कि ऐसे दस्तावेज तैयार किए जिसकी मदद से उस व्यक्ति को एयरलाइन कंपनी और होटल में फंसे हुए 2 लाख रुपए का रिफंड मिल गया। इसके बाद उस व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पूरी बात विस्तार से बताई।
मिंट की खबर के अनुसार हुआ यह कि उस व्यक्ति ने कोलंबिया से मेडलिन जाने के लिए हवाई जहाज में टिकट बुक कराई। मेडलिन में एक होटल में अपने लिए कमरे की भी बुकिंग कर ली। लेकिन ऐन वक्त पर तबीयत खराब होने के चलते वह व्यक्ति मेडलिन नहीं जा पाया। ऐसे में जब उसने टिकट कैंसिंल करते हुए एयरलाइन कंपनी से अपने पैसे वापस मांगे तो उसे रिफंड देने से मना कर दिया गया। एयरकंपनी ने नो रिफंड पॉलिसी का हवाला दिया। इसके बाद जब उसने होटल से रिफंड की अपील तो उसने भी नो कैंसिलेशन पॉलिसी की बात करते हुए पल्ला झाड़ लिया। इसके चलते उस व्यक्ति को लगभग 2500 अमेरिकी डॉलर यानि लगभग 2 लाख रुपए की चपट लग रही थी। फिर उसने चैटजीपीटी को पूरी बात बताई और उससे सलाह मांगी ताकि वो अपना पैसा वापस पा सके। चैटजीपीटी ने उस व्यक्ति के पक्ष में एक लेटर तैयार किया। इसके बाद उस व्यक्ति ने उस लेटर को एयरलाइन कंपनी और होटल को ईमेल कर दिया।
लेटर को देखकर होटल वालों ने तो तुरंत उसके पैसे वापस कर दिए मगर एयरलाइन कंपनी वाले अभी भी आनाकानी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केवल मृत्यु होने पर या अत्यंत घातक बीमारी में ही रिफंड मिल सकता है। इसके बाद उस व्यक्ति ने चैटजीपीटी को एयरलाइन कंपनी के जवाब से अवगत कराया और उसे नया लेटर तैयार करने को बोला। चैटजीपीटी ने नया लेटर तैयार करते हुए और भी मजबूती से उस व्यक्ति का पक्ष रखा तथा एयरलाइन कंपनी पर पक्षपात का आरोप लगाया। इस लेटर को जब उस व्यक्ति ने एयरलाइन कंपनी को भेजा तो उन्होंने एक घंटे के अंदर ही पैसे रिफंड कर दिए। उस व्यक्ति ने लिखा कि अगर मैंने एक वकील को हायर किया होता तो मुझे उसकी फीस देनी पड़ती। यकीन नहीं होता कि चैटजीपीटी में मुझे मेरे फंसे हुए 2 लाख रुपए दिला दिए।
The post appeared first on .
You may also like
वो इसराइली और फ़लस्तीनियों, दोनों से प्यार करती थी: अमेरिका में मारी गईं सारा मिलग्रिम के पिता ने कहा
भविष्यवाणियाँ: दुनिया के अंत की भविष्यवाणियाँ करने वाले प्रमुख व्यक्तित्व
स्विग्गी पर इडली के ऑर्डर की अद्भुत कहानी: एक साल में 33 मिलियन प्लेटें
राजकुमारी रत्नावती तांत्रिक का श्राप और खंडहर में बदलता वैभव, वीडियो में जाने भानगढ़ किले की वो भूतिया दास्तां जो आज भी लोगों को डराती है
राजकुमारी रत्नावती तांत्रिक का श्राप और खंडहर में बदलता वैभव, वीडियो में जाने भानगढ़ किले की वो भूतिया दास्तां जो आज भी लोगों को डराती है