मंदसौर। मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव शनिवार को बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। सीएम मोहन यादव मंदसौर के दौरे पर थे। वो गांधी सागरर अभयारण्य गए थे। यहां हर साल बड़ी तादाद में पर्यटक पहुंचते हैं। इसकी तैयारियों का जायजा लेने के बाद वो हॉट एयर बैलून में सवार हुए। मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव का इरादा हॉट एयर बैलून की सवारी करने का था। वो हॉट एयर बैलून में सवार थे कि उसमें अचानक आग लग गई।
हॉट एयर बैलून में आग लगने से हड़कंप मच गया। सीएम मोहन यादव के सुरक्षाकर्मी तत्काल उस तरफ झपटे। उन्होंने बैलून से मध्य प्रदेश के सीएम को बाहर निकाल लिया। बैलून में आग लगने की वजह उसमें लगा यंत्र माना जा रहा है। इस यंत्र से आग निकलती है। जिसकी वजह से गर्म हवा बैलून में भरती है। हॉट एयर बैलून ज्वलनशील कपड़े से बना होता है। ताकि इसमें भरी गर्म हवा बाहर न निकल सके। हवा की वजह से यंत्र से निकली आग की लपटें शायद इसी कपड़े को छू गईं और बैलून में आग लग गई।
सीएम मोहन यादव का बैलून अगर उड़ान भरता और काफी ऊपर जाने पर उसमें आग लगती, तो जान बचना मुश्किल हो जाता। इसकी वजह ये है कि हॉट एयर बैलून में सवार होने वालों के पास पैराशूट नहीं होता है। पहले भी दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में हॉट एयर बैलून के हादसे हो चुके हैं। कई बार ऐसा देखा गया है कि हॉट एयर बैलून में लगे बास्केट की रस्सियां टूट गईं और उसमें सवार लोग काफी ऊंचाई से जमीन पर आ गिरे। इस वजह से इसे काफी खतरनाक भी माना जाता है। हालांकि, रोमांच के शौकीन हॉट एयर बैलून की सवारी करते हैं। इसमें बैलून के यंत्र की आग को कम या ज्यादा कर गर्म हवा को बैलून में घटाया या बढ़ाया जाता है। जिसकी वजह से बैलून ऊंचाई पर जाता और वहां से नीचे आता है।
The post CM Mohan Yadav Hot Air Balloon Accident: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव का बड़ा हादसा टला, जिस हॉट एयर बैलून में थे उसमें लगी आग, सुरक्षित निकाले गए, देखिए Video appeared first on News Room Post.
You may also like
BJP के पूर्व डिप्टी मेयर के घर चला बुलडोजर, आंखों में आ गए आंसू, बोले- आज मुझे यह सिला मिल रहा…
भारत या चीन... किस देश के स्टूडेंट्स से ज्यादा 'चिढ़ते' हैं अमेरिका के लोग?
प्रियंका गांधी ने भारत की फिलिस्तीन नीति पर उठाए सवाल
सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद दी खिलाड़ियों को चेतावनी
एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को हराकर सुपर-4 में शानदार शुरुआत की