नई दिल्ली। एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल (E20 फ्यूल) को लेकर मचे विवाद के बीच केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा दावा किया है। नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि E20 फ्यूल मामले में मेरे खिलाफ सोशल मीडिया पर पेड कैंपेन चलाया गया था। वो कैंपेन एथेनॉल के अगेंस्ट और राजनीतिक रूप से मुझे निशाना बनाने के लिए था। सुप्रीम कोर्ट ने भी इसके बारे में साफ निर्णय दिया है। उन्होंने कहा कि मैं इतना ही कहूंगा जो कुछ भी था उसमें कोई तथ्य नहीं था, सब बातें क्लियर हुई हैं। गडकरी ने बोले, E20 फ्यूल भारत को ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर ले जाएगा और इससे प्रदूषण में कमी आएगी।
Union Minister Nitin Gadkari has claimed that there was a “paid campaign” against him during the E20 fuel rollout. He also said that the political campaign had been “proven false”. His remarks come after the SC rejected petitions challenging the E20 implementation programme… pic.twitter.com/O7HEWKIrSI
— CNBC-TV18 (@CNBCTV18News) September 11, 2025
ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स सोसाइटी के वार्षिक सम्मेलन में गडकरी से E20 फ्यूल संबंधी चिंताओं को लेकर सवाल पूछा गया था। गडकरी बोले, हर जगह एक लॉबी होती है, उसके अपने कुछ हित होते हैं। E20 फ्यूल को लेकर अफवाह पेट्रोल लॉबी फैला रही है। आपको बता दें कि E20 फ्यूल को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि इससे गाड़ियों का माइलेज कम हो रहा है। जबकि पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि इसे बढ़ा-चढ़ाकर बताया जा रहा है।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी जिसमें यह मांग उठाई गई थी कि पेट्रोल पंपों पर एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल के साथ एथेनॉल मुक्त पेट्रोल भी मिलना चाहिए ताकि लोगों के पास विकल्प हो कि उन्हें अपनी गाड़ी के लिए कौन सा पेट्रोल लेना है। हालांकि चीफ जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस याचिका को खारिज कर दिया था। बेंच ने कहा कि इस मामले इसमें हस्तक्षेप की कोई आवश्यकता नहीं है। इसी के साथ अदालत ने यह भी कहा कि कच्चे तेल का आयात घटाने और बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए यह जरूरी है।
The post Nitin Gadkari’s Big Claim On E20 Fuel Controversy : मेरे खिलाफ पेड कैंपेन चलाया गया, E20 फ्यूल विवाद पर नितिन गडकरी का बड़ा दावा appeared first on News Room Post.
You may also like
हिमाचल: हमीरपुर में भारी बारिश से बढ़ी मुश्किलें, पानी के तेज बहाव के साथ आया मलबा, घरों को पहुंचा नुकसान
Asia Cup 2025 में एक-दूसरे के खिलाफ कैसा है भारत-पाकिस्तान का रिकॉर्ड, डालें एक नजर
महिलाओं को सबसे ज़्यादा क्यों जकड़ रहा है माइग्रेन? छह प्वाइंट में समझिए लक्षण, कारण और निदान
जॉर्ज एवरेस्ट पार्क आवंटन के विरोध में कांग्रेस का राज्यव्यापी प्रदर्शन, फूंका सरकार का पुतला
शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता आनंद दुबे ने भारत-पाकिस्तान मैच से पहले टीवी तोड़कर जताया विरोध