Next Story
Newszop

Nitin Gadkari's Big Claim On E20 Fuel Controversy : मेरे खिलाफ पेड कैंपेन चलाया गया, E20 फ्यूल विवाद पर नितिन गडकरी का बड़ा दावा

Send Push

नई दिल्ली। एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल (E20 फ्यूल) को लेकर मचे विवाद के बीच केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा दावा किया है। नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि E20 फ्यूल मामले में मेरे खिलाफ सोशल मीडिया पर पेड कैंपेन चलाया गया था। वो कैंपेन एथेनॉल के अगेंस्ट और राजनीतिक रूप से मुझे निशाना बनाने के लिए था। सुप्रीम कोर्ट ने भी इसके बारे में साफ निर्णय दिया है। उन्होंने कहा कि मैं इतना ही कहूंगा जो कुछ भी था उसमें कोई तथ्य नहीं था, सब बातें क्लियर हुई हैं। गडकरी ने बोले, E20 फ्यूल भारत को ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर ले जाएगा और इससे प्रदूषण में कमी आएगी।

ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स सोसाइटी के वार्षिक सम्मेलन में गडकरी से E20 फ्यूल संबंधी चिंताओं को लेकर सवाल पूछा गया था। गडकरी बोले, हर जगह एक लॉबी होती है, उसके अपने कुछ हित होते हैं। E20 फ्यूल को लेकर अफवाह पेट्रोल लॉबी फैला रही है। आपको बता दें कि E20 फ्यूल को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि इससे गाड़ियों का माइलेज कम हो रहा है। जबकि पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि इसे बढ़ा-चढ़ाकर बताया जा रहा है।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी जिसमें यह मांग उठाई गई थी कि पेट्रोल पंपों पर एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल के साथ एथेनॉल मुक्त पेट्रोल भी मिलना चाहिए ताकि लोगों के पास विकल्प हो कि उन्हें अपनी गाड़ी के लिए कौन सा पेट्रोल लेना है। हालांकि चीफ जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस याचिका को खारिज कर दिया था। बेंच ने कहा कि इस मामले इसमें हस्तक्षेप की कोई आवश्यकता नहीं है। इसी के साथ अदालत ने यह भी कहा कि कच्चे तेल का आयात घटाने और बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए यह जरूरी है।

The post Nitin Gadkari’s Big Claim On E20 Fuel Controversy : मेरे खिलाफ पेड कैंपेन चलाया गया, E20 फ्यूल विवाद पर नितिन गडकरी का बड़ा दावा appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now