लंदन। ब्रिटेन के निर्दलीय सांसद रूपर्ट लोव ने एक रिपोर्ट जारी कर देश में सनसनी मचा दी है। ब्रिटिश सांसद रूपर्ट लोव ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि देश में 85 जगह पाकिस्तानियों के रेपिस्ट गैंग सक्रिय हैं। ये गैंग भोली-भाली बच्चियों को अपना शिकार बनाता है। रिपोर्ट में ब्रिटिश सांसद रूपर्ट लोव ने दावा किया है कि इन रेपिस्ट गैंग में ज्यादातर पाकिस्तान से आए लोग हैं। ब्रिटिश सांसद ने रिपोर्ट में ये दावा भी किया है कि रेपिस्ट गैंग के बारे में अब तक जितना सोचा गया, ये उससे ज्यादा व्यापक है।
Our Rape Gang Inquiry has today released research detailing eighty-five local authorities in which the gang-based sexual exploitation of children is taking place, or has historically done so.
— Rupert Lowe MP (@RupertLowe10) August 26, 2025
This is one of the most comprehensive exposes of the rape gang scandal to date. pic.twitter.com/lRRRaQeuFN
सांसद रूपर्ट लोव ने रिपोर्ट में कहा है कि रेपिस्ट गिरोह के बारे में वो सबसे बड़ा खुलासा कर रहे हैं। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि रेपिस्ट गैंग के अपराधों पर कार्रवाई करने में ब्रिटिश अफसर नाकाम रहे हैं। इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान से आए पुरुषों के पैटर्न और सार्वजनिक निकायों की घोर लापरवाही भी पहचान के योग्य है। ब्रिटिश सांसद रूपर्ट लोव ने इस साल पाकिस्तानी रेपिस्ट गैंग के बारे में खुद पड़ताल शुरू कर दी थी। जबकि, ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर ने जून 2025 में इस बारे में जांच का आदेश दिया था। रूपर्ट लोव की जांच रिपोर्ट में ये दावा भी किया गया है कि ब्रिटेन में पाकिस्तानी रेपिस्ट गैंग 1960 के दशक से सक्रिय हैं। रिपोर्ट में मांग की गई है कि रेपिस्ट गैंग में शामिल पाकिस्तान के नागरिकों को वापस उनके देश भेजा जाए।
निर्दलीय सांसद रूपर्ट लोव ने अपनी रिपोर्ट में लेबर पार्टी की सरकार पर भी आरोप लगाया गया है कि उसने तुरंत कार्रवाई का वादा करने के बाद भी टालमटोल का रवैया जारी रखा। लोव ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पाकिस्तानी रेपिस्ट गैंग ने लाखों लोगों की जिंदगी बर्बाद कर दी है। बता दें कि ब्रिटेन में बीते कुछ साल में ग्रूमिंग और इसके जरिए रेप करने की घटनाएं सामने आ रही हैं। जहां पाकिस्तान से आए लोगों ने ब्रिटेन के श्वेत समुदाय की लड़कियों और बच्चियों तक को निशाना बनाया। ब्रिटेन की सरकारों ने ऐसे गैंग के खिलाफ अब तक सख्त एक्शन नहीं लिया है। इसकी वजह से कई बार सरकार से लोग नाराजगी तक जता चुके हैं।
The post Pakistani Rapist Gang In United Kingdom: ब्रिटेन में 85 जगह पाकिस्तानी रेपिस्ट गैंग सक्रिय!, ब्रिटिश सांसद रूपर्ट लोव ने रिपोर्ट जारी कर किया दावा appeared first on News Room Post.
You may also like
यूपी में श्रम कानूनों से खत्म होंगे आपराधिक प्रावधान, जुर्माने पर जोर, सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान
Param Sundari: Sidharth Malhotra और Janhvi Kapoor की नई फिल्म की शानदार शुरुआत
मध्य प्रदेश फिर से तेज बारिश का दौर शुरू, इंदौर-भोपाल समेत कई जिलों में गिरा पानी
वीडियो: सलमान खान गणपति विसर्जन में ढोल की थाप पर थिरके, उधर बीवी-बेटे संग गोविंदा ने जुहू में बप्पा को दी विदाई
इंदौरः बारिश के पानी से भरे गड्ढे में नहाते समय दो बच्चे डूबे