इंटरनेट डेस्क।इंटरनेट डेस्क। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते और हासन सीट से पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को रेप मामले में दोषी पाया है। रेवन्ना को अदालत ने दोषी करार दिया है। शनिवार को उन्हें सजा सुनाई जाएगी। रेवन्ना पर उनके फार्महाउस में ही काम करने वाली नौकरानी ने रेप का आरोप लगाया था। कोर्ट ने इन आरोपों को सही पाया है।
जानकारी के अनुसार बेंगलुरु की एक विशेष अदालत में इस मामले की सुनवाई चल रही थी। जिस मामले में उन्हें दोषी करार दिया गया है वह उनके खिलाफ पहला केस था जो कि होलेनारासीपुरा ग्रामीण थाने में दर्ज किया गया था। रेवन्ना ऐसा ही चार मामलों में मुख्य आरोपी हैं। बाकी मामलों की सुनवाई अभी चल ही रही है।
खबरों की माने तो विशेष जनप्रतिनिधि अदालत ने चार मामलों में से एक में सुनवाई पूरी कर शुक्रवार को अपना फैसला 2 अगस्त के लिए सुरक्षित रख लिया। रेवन्ना इस मामले में न्यायिक हिरासत में हैं, जिसकी पड़ताल विशेष जांच दल द्वारा की गई थी और बाद में इसे सीआईडी को सौंप दिया गया था।
pc- hindustan
You may also like
SM Trends: 5 अगस्त के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
कोरबा जिला जेल से कैदियों के भागने के मामले में सहायक जेल अधीक्षक निलंबित
कोरबा में गरीब नवाज़ रिलीफ़ फाउंडेशन ने किया पौधरोपण
जांजगीर-चांपा : अवैध शराब बिक्री करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार
नौकर की नीयत पर पड़ा लालच का पर्दा, 55 लाख की चोरी का खुलासा