इंटरनेट डेस्क। यूपी के इटावा से एक बड़ी खबर सामने आई है। इस घटना के सामने आने के बाद हर कोई हैरान और परेशान हैं, जी हां इटावा जिले में एक शख्स की पत्नी अपने चाचा ससुर के साथ फरार हो गई है। महिला अपने साथ दो बेटियों को भी ले गई है। पीड़ित पति ने पत्नी और बच्चों को ढूंढने वाले को 20 हजार रुपये का इनाम देने का एलान किया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने चचिया ससुर पर दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट को अपहरण में बदल दिया है।
क्या है पूरा मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ऊसराहार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित पति ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर पत्नी की खोज कर आरोपी चाचा को पकड़ने की गुहार लगाई थी। इस मामले में थानाध्यक्ष ने आरोपी चचिया सुसर पर बहू पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी खोज तेज कर दी है। बता दें कि तीन अप्रैल को आरोपी चचिया ससुर नंदराम तीन बच्चों की मां को लेकर चलाया गया था।
पति को अभी भी लौटने की उम्मीद
उधर, पीड़ित पति का कहना है कि उसकी पत्नी घर वापस आ जाए तो वह उसे अभी भी घर पर रख लेगा। वहीं पुलिस ने भी पत्नी को खोजने के लिए दो टीमों को लगाया है। ऊसराहार थाना इलाके के एक गांव से डेढ़ माह पहले अपने चचिया ससुर नंदराम (45) के साथ 28 वर्षीय बहू गायब हो गई थी।
pc- aaj tak
You may also like
दिल्ली से मेरठ जाने वाले हो जाइए खुश, 'नमो भारत' और 'मेरठ मेट्रो' बनाएंगा आपके शहर को आरामदायक
Tata Tigor बनाम Toyota Belta: कौन सी सेडान है आपके लिए बेहतर विकल्प?
प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
Investment Schemes For Women: महिलाएं इन स्कीम में कर सकती हैं निवेश, मिलेगा एक साथ मोटा पैसा
भारत और अमेरिका का अंतरिक्ष सहयोग: नए कदमों की योजना