इंटरनेट डेस्क। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक बड़ी ही विचलित कर देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों के होश फाख्ते हो गए। जी हां यहां एक दर्दनाक वारदात हुई, प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने दिनदहाड़े बीच चौराहे पर युवती की बेरहमी से हत्या कर दी, यह घटना बैहर थाना क्षेत्र के आमगांव गांव की है, जहां सुबह करीब 10 बजे लोगों के सामने यह सनसनीखेज घटना घटी।
जाने क्या हुआ था
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मृतका का नाम शीतल उर्फ रितु भंडारकर बताया जा रहा है, जिसकी उम्र करीब 22 साल थी और वह आमगांव की ही रहने वाली थी, शीतल बैहर की एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में काम करती थी, रोज की तरह वह सोमवार को भी काम के लिए घर से निकली थी, लेकिन जैसे ही वह गांव के चौराहे पर पहुंची, वहां पहले से मौजूद आरोपी रोशन सार्वे से उसकी किसी बात को लेकर बहस हो गई। बहस के कुछ ही मिनटों में स्थिति बिगड़ गई और आरोपी युवक ने तेज धारदार चाकू से शीतल का गला रेत दिया।
बैठा रहा वहीं
मीडिया रिपोटर्स की माने तो वारदात के बाद आरोपी ने मृतका का सिर अपने पैरों पर रख लिया और कुछ देर तक वहीं बैठा रहा, यह दृश्य देखकर गांव में दहशत फैल गई और लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, लेकिन तब तक शीतल की मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही बैहर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया।
pc- aaj tak
You may also like

जैश ए मोहम्मद के आतंकी नेटवर्क की नई रणनीति! गिरफ्तार हुए 12 आतंकियों में से 6 डॉक्टर... क्या हैं मायने

Bank New Domain: बैंक की नकली वेबसाइट पकड़ना होगा आसान, '.bank.in' हो गया नया डोमेन, RBI ने क्यों दिया था निर्देश?

दिल्ली से रायपुर जा रहे कंट्रेनर पर हाईवे के दबंगों ने की तोबड़तोड़ फायरिंग, चाय पीने के विवाद के बाद बदमाशों ने 14 राउंड गोलयां चलाईं

Bihar: कन्नड़ अभिनेता उपेंद्र और प्रियंका के मोबाइल फोन हैक करने वाला शातिर बिहार से गिरफ्तार, संगठित रैकेट का खुलासा

विश्व निमोनिया दिवस : नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक




