इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों बिहार की यात्रा पर है। यहां आने वाले एक से दो महीने में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। ऐसे में चुनावी सभाएं की जा रही है। बता दें कि अभी राहुल गांधी और और राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे है। इस यात्रा के दौरान दोनों ने बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की सड़कों पर मोटरसाइकिल चलाई। इस दौरान कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को मोटरसाइकिल पर अपने भाई के पीछे बैठे देखा गया।
बता दें कि यह यात्रा कुल 1,300 किलोमीटर की हैं और यह यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी और एक सितंबर को पटना में एक रैली के साथ समाप्त होगी। बता इदें कि यात्रा में हेलमेट पहने राहुल गांधी बुलेट मोटरसाइकिल चला रहे हैं। उनके पीछे उनकी बहन और सांसद प्रियंका गांधी बैठी हुई हैं। प्रियंका गांधी हेलमेट पहनी हुई हैं। उनके दोनों हाथ राहुल गांधी के कंधे पर है।
एमके स्टालिन भी पहुंचे यात्रा में
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी यात्रा में शामिल हुए। मुजफ्फरपुर के गयाघाट विधानसभा क्षेत्र के जारंग स्कूल परिसर में जनसभा को संबोधित किया। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने 24 अगस्त को पूर्णिया जिले के अररिया में भी यात्रा के दौरान मोटरसाइकिल चलाई थी। राहुल गांधी ने मंगलवार को दरभंगा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को संविधान को बचाने के लिए अपने मताधिकार की रक्षा करनी चाहिए।
pc- naya india
You may also like
राज्य लीगें प्रतियोगी नहीं, प्रतिभा की नर्सरी हैं : डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली
मोटाहल्दू क्षेत्र में निजी स्कूल की बस पलटी, 10 से 15 बच्चे चोटिल, परिचालक का पैर टूटा
भीषण अग्निकांड में इतिहासकार डॉ. अजय रावत की बहन की जिंदा जलकर मौत
'मुझे किसी से शिकायत नहीं है': मोहम्मद शमी का बीसीसीआई को कड़ा संदेश
गुजरात : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल 29 अगस्त को 'स्वागत' कार्यक्रम में सुनेंगे लोगों की शिकायतें