इंटरनेट डेस्क। रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर ट्रंप पुतिन और जेलेंस्कि से मिल चुके है। लेकिन नतीजा नहीं निकल पा रहा है। ऐसे में अब खबर यह हैं कि डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन के बीच एक और मुलाकात तय होने वाली है। क्रेमलिन ने इस पर मुहर लगा दी है। हालांकि दोनों के बीच मीटिंग कब और कहां होगी, अभी यह तय नहीं है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो क्रेमलिन से जारी बयान के मुताबिक अमेरिकी और रूसी राष्ट्रपति बहुत जल्द मिल सकते हैं। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति आवास में रात्रिभोज के बाद ट्रंप ने भी एक सवाल के जवाब में कहा था कि वह पुतिन से फिर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी बातचीत अच्छी चल रही है।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेश्कोव ने दोनों नेताओं के मुलाकात पर बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में कोई संदेह नहीं है कि अगर राष्ट्रपति को जरूरी लगता है तो जल्द ही दोनों की मुलाकात हो सकती है। पेश्कोव ने कहा कि यह उसी तर्ज पर हुई थी, जिस तरह से अलास्का की मीटिंग हुई थी।
pc- amar ujla
You may also like
भारत के लॉबिस्ट जेसन मिलर की ट्रंप से मुलाकात, लॉबिंग से ही वाइट हाउस तक पहुंचे थे मुनीर, सुधरेंगे दिल्ली से रिश्ते?
'बारिश में नहीं सूखेगा अपराजिता का पौधा, नीले फूलों से लद जाएगा गमला' माली ने बताया सफेद टुकड़े का राज और 5 आसान काम
'चुगलखोर बहुरिया' में रानी चटर्जी का नया अवतार, बीटीएस वीडियो में दिखाया चालाक बहू का किरदार
लखनऊ थप्पड़ कांड: एमिटी यूनिवर्सिटी ने किया सस्पेंड, पुलिस ने ठोकी FIR, कार में पिटाई करने वालों की तलाश
WWE का सबसे जानलेवा मूव, जिसे कर दिया गया बैन, 2007 में रैंडी ऑर्टन ने कर दिया था बड़ा कांड