इंटरनेट डेस्क। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में काफी अच्छा रहा है। पांचों टेस्ट मैच खेलने वाला यह खिलाड़ी इस सीरीज में 1000 से अधिक गेंदें फेंक चुका हैं। इस सीरीज में वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय और ओवरऑल दूसरे गेंदबाज बने हैं। सिराज के अलावा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स भी इस सीरीज में 1000 से अधिक गेंदें फेंक चुके हैं।
इंग्लैंड सीरीज में अभी तक खेले गए 5 टेस्ट मैचों में मोहम्मद सिराज 1088 गेंदें डाल चुके हैं। इस दौरान वह 36.85 की औसत से 20 विकेट लेने में कामयाब रहे। वह इस सीरीज में अब तक 737 रन खर्च कर चुके हैं। मोहम्मद सिराज एक टेस्ट सीरीज में 1000 से अधिक गेंदें डालने वाले कुल 28वें भारतीय तेज गेंदबाज बने हैं। वहीं चार साल बाद यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं।
आखिरी बार यह कारनामा जसप्रीत बुमराह ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ ही किया था। इंग्लैंड सीरीज में मोहम्मद सिराज ने गेंद के साथ भारतीय टीम के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया। वह 20 विकेट लेकर इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
pc- espncricinfo.com
You may also like
पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला से की बात, रणनीतिक साझेदारी पर हुई चर्चा
हिमाचल प्रदेश: सोलन में भारी बारिश से फसलों पर संकट, कृषि विभाग ने शुरू किया नुकसान का आकलन
भारत ने मॉरीशस को दी 10 इलेक्ट्रिक बसें, पीएम रामगुलाम बोले – स्वच्छ भविष्य की दिशा में बड़ा कदम
मुश्किल में पाकिस्तानी बल्लेबाज हैदर अली, इंग्लैंड में दर्ज हुआ आपराधिक मामला
NZ vs ZIM 2nd Test: हेनरी-फोल्क्स की घातक गेंदबाज़ी से ज़िम्बाब्वे 125 रन पर ढेर, न्यूज़ीलैंड ने पहले दिन ही ली 49 रन की बढ़त