इंटरनेट डेस्क। भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें रविवार को एशिया कप में आमने सामने होंगी। भारत ने एशिया कप में यूएई को हराकर अपने अभियान की शरुआत की थी वहीं पाकिस्तान ने ओमान को मात देकर जीत से शुरूआत की है। दोनों टीमें एक ही ग्रुप में है और भारत पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर है जबकि पाकिस्तान दूसरे नंबर पर काबिज है।
दोनों टीमें एशिया कप में 18 बार भिड़ चुकी हैं, भारत ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 10 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि पाकिस्तान के हाथ 6 जीत लगी है। रिकॉर्ड 8 बार एशिया कप ट्रॉफी अपने नाम कर चुका भारत और पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल में कभी भी नहीं टकराए है।
एशिया कप की शुरुआत साल 1984 में हुई थी, भारत और पाकिस्तान की टीमें तब से अभी तक अठारह बार टकरा चुकी हैं. दोनों टीमों के बीच 1997 और 2023 में एक एक मुकाबला बेनतीजा रहा था।
pc- outlookindia.com
You may also like
अखिलेश और आजम की मुलाकात पर सियासी निगाहें: 23 माह बाद हो रही मुलाकात
हम सिर्फ आसमान के नहीं, राष्ट्र के सम्मान के भी रक्षक हैं: वायुसेना प्रमुख
सैलरी बढ़ाने की बात कैसे करें? शर्माने या हिचकने की जरूरत नहीं, AI करेगा आपकी पूरी मदद
इस बार दीवाली पर मिलेगी लंबी छुट्टी, जानें कब से कब तक!
इसे रोको, वरना सब खत्म! AI को लेकर यूट्यूबर MrBeast ने दी चेतावनी, बोला-खतरे में है भविष्य