इंटरनेट डेस्क। भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों में अभी खटास है और उसका कारण हैं, अमेरिका द्वारा भारत के ऊपर इस समय लगाया गया 50 प्रतिशत टैरिफ। इनमें से 25 प्रतिशत बेस टैरिफ के अलावा अतिरिक्त 25 प्रतिशत रूस से सस्ता तेल खरीदने की वजह से पेनाल्टी के तौर पर लगाया गया है, ऐसे में भारत ने अमेरिका से कहा है कि अगर वह ईरान और वेनेजुएला से तेल आयात करने की नई दिल्ली को इजाजत दे दे, तो भारत मॉस्को से तेल की खरीदारी बंद कर देगा।

क्या बोला भारत
मीडिया रिपोटर्स की माने तो यूक्रेन युद्ध के बीच अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का सामना कर रहे रूस ने सस्ते तेल का ऑफर करना शुरू किया, भारत अपनी जरूरतों का करीब 90 प्रतिशत तेल आयात करता है, ऐसे में रूस से सस्ते दाम पर तेल की खरीद ने भारत को काफी हद तक आयात बिल कम करने में मदद की है।

भारत की यूएस के सामने शर्त
अब खबरों की माने तो भारत को इसी तरह का सस्ता तेल ईरान और वेनेजुएला से भी मिल सकता है, ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते अमेरिकी दौरे के समय भारतीय अधिकारियों ने ट्रंप प्रशासन के सामने तेल आयात के मुद्दे पर जोरदार तरीके से अपना पक्ष रखा। उन्होंने अपने सुझाव में कहा कि रूस से तेल की खरीद में कटौती के लिए भारतीय रिफाइनर्स को वाशिंगटन की तरफ से ईरान और वेनेजुएला से तेल आयात करने की इजाजत की आवश्यकता होगी, क्योंकि इन दोनों देशों पर इस समय अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगे हुए हैं।
pc- Mint,bloomberg.com, mint
You may also like
IPS Success Story: कॉन्स्टेबल ने IPS बनकर लिया अपमान का बदला! बैक टू बैक क्रैक किया UPSC एग्जाम
400 किलो की तलवार, चट्टान चीरकर प्यार का इजहार, जानिए वीर लोरिक-मंजरी की अद्भुत प्रेम कहानी
दिल्ली में 4,000 करोड़ रुपए की यमुना पुनरुद्धार परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे अमित शाह
नेपाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कर दिया उलटफेर, टी20 सीरीज में रचा इतिहास
दिल्ली के इस इलाके में पोर्टर से गांजे की हो रही थी सप्लाई, 3 गिरफ्तार