Next Story
Newszop

Jokes: शाम के समय चाय पीते - पीते शर्मा जी के हाथो से अचानक से चाय का कप गिर गया, तब शर्मा जी ने झुक कर देखा तो.. पढ़ें आगे

Send Push

Joke 1:

पार्टी में सुन्दर लड़की से हँस - हँस कर बाते कर रहे
पति के पास पत्नी आई और बोली.....
चलिए, घर चल कर मैं
आपकी चोट पर मरहम लगा दूंगी |
पति - पर मुझे चोट कहां लगी है ?
पत्नी - अभी हम घर भी कहां पहुंचे है ?

Joke 2:

शाम के समय चाय पीते - पीते शर्मा जी
के हाथो से अचानक से चाय का
कप गिर गया....
तब शर्मा जी ने झुक कर देखा तो चाय का
कप टूटा नहीं था,
उसके बाद शर्मा जी अपनी श्रीमती
की तरफ देखते हुए बोले बच गया...
श्रीमती बोली : बच गया नहीं
“ बच गए ”.....

image

Joke 3:

राहुल अपनी पत्नी को इंग्लिश सिखा रहा था.....

दोपहर के समय उसकी पत्नी बोली,

Dinner खा लो जी....

राहुल : गवार औरत ये Dinner नहीं,

ये Lunch होता है....

पत्नी : गवार तू, तेरा पूरा खानदान करमफूटे

ये रात का बचा हुआ खाना है.....

चल अब अपना दिमाग मत चला

आकर रोटी चार ले !!

Joke 4:

पति और पत्नी के बीच काफी देर से


झगडा चल रहा था....

उसके बाद पति की बोली गयी मात्र

एक लाइन ने झगडा

खत्म कर दिया...

“ तुम इतनी सुन्दर हो

तो क्या कुछ भी बोलोगी ”

इसके बाद पति को चाय के साथ बिस्किट भी मिली !!

image

Joke 5:

पत्नी ने डाइवोर्स के बाद अपने पति को फ़ोन

की और बोली :

अब मैंने कार खरीद लिया है...

पति ( गुस्से में ) : तो मैं क्या करूं ?

पत्नी ने शांति से कहा : बस कुछ ज्यादा नहीं

रोड क्रॉस करते वक्त थोडा ध्यान रखना

काले रंग की कार है,

मॉडल और कार का नंबर तुम्हे

मेसेज कर दूंगी !!

Loving Newspoint? Download the app now