- इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स तथा एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधि ने 233 फीट के भारत के सबसे बड़े रावण के पुतले के रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा
- भ्विजयादशमी: असत्य पर सत्यऔर अधर्म परधर्म की विजयका महापर्व: भजनलालशर्मा
- भजनलाल शर्मा का कोटामें रावण दहनकार्यक्रम में दिखा अलग अंदाज
कोटा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्माविजयदशमी के अवसरपर कोटा मेंदशहरा मैदान मेंविशाल जनसमूह केबीच रावण दहनकार्यक्रम में शामिलहुए। लोकसभा अध्यक्षओम बिरला कीउपस्थिति में आयोजित 132वें राष्ट्रीय दशहरा मेलामें आमजन कोसंबोधित किया। सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि अधर्म पर धर्मकी विजय केमहापर्व विजयादशमी के शुभअवसर पर कोटास्थित दशहरा मैदानमें प्रभु श्रीरामके दर्शन-पूजनकर प्रदेश कीसुख, समृद्धि औरकल्याण की मंगलकामनाकी। इस अवसरपर उपस्थित विशालजनसमूह को संबोधितकर सभी कोविजयादशमी की हार्दिकशुभकामनाएँ दीं औरसनातन परंपराओं केअनुरूप रावण दहनकी प्रतीकात्मक विधिसंपन्न की गई। इसदौरान इंडिया बुकऑफ रिकॉर्ड्स तथाएशिया बुक ऑफरिकॉर्ड्स के प्रतिनिधिने 233 फीट केभारत के सबसेबड़े रावण केपुतले के रिकॉर्डका प्रमाण पत्रमुख्यमंत्री को सौंपा।इस अवसर परपूर्व महाराव इज्येराजसिंह ने भगवानलक्ष्मीनारायण के प्रतिनिधिके रूप मेंपरम्परागत रूप सेरावण के विशालपुतले का दहनकिया। साथ ही, कार्यक्रम के दौरानभव्य अतिशबाजी कीगई जिसे देखकरआमजन रोमांचित होउठे।
सत्य का मार्गकितना भी चुनौतीपूर्णहो, लेकिन समाधानका रामसेतु बनही जाता है
मुख्यमंत्रीभजनलाल शर्मा ने कहाकि विजयादशमी कापर्व असत्य परसत्य और अधर्मपर धर्म कीविजय का उत्सवहै। यह दिनहमें याद दिलाताहै कि सत्यका मार्ग कितनाभी चुनौतीपूर्ण हो, समुद्र के समानकितना भी गहराहो लेकिन समाधानका रामसेतु बनही जाता है।उन्होंने कहा किकोटा का दशहरामेला केवल एकउत्सव नहीं बल्किराजस्थान की समृद्धसांस्कृतिक विरासत का जीवंतप्रतीक है। दशहरामेला कार्यक्रम मेंस्कूल शिक्षा मंत्रीमदन दिलावर, ऊर्जाराज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालालनागर, विधायक संदीपशर्मा, कल्पना देवी तथामहापौर कोटा दक्षिणराजीव अग्रवाल सहितजनप्रतिनिधिगण एवं बड़ीसंख्या में आमजनउपस्थित रहे।
मेला भव्यता और ऐतिहासिकमहत्व के लिएविख्यात
उन्होंने कहा कियह मेला पूरेभारत में अपनीभव्यता और ऐतिहासिकमहत्व के लिएविख्यात है। देश-विदेश से आनेवाले पर्यटकों औरश्रद्धालुओं के दिलोंमें भी यहमेला एक विशेषस्थान रखता है।उन्होंने कहा कियह मेला धार्मिकआस्था, सांस्कृतिक आयोजन, मनोरंजनऔर लोक परंपराओंका अद्वितीय संगमहै। इस बारका दशहरा मेलाकई मायनों मेंविशेष है क्योंकिमेले का आयोजनतिरंगा थीम परकिया गया हैजो हमारी सेनाके शौर्य औरपराक्रम को दर्शाताहै।
सत्य और नैतिकताकी राह परचलने का संकल्पलें: बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि दशहरा पर्व असत्य पर सत्य की जीत का उत्सव है। श्रीराम ने जनमानस को साथ लेकर अहंकारी राजा रावण के खिलाफ सेना तैयार कर अहंकार और असत्य को पराजित किया। उन्होंने कहा कि इस मौके पर हम सब संकल्प लें कि सत्य और नैतिकता की राह पर चलकर देश-प्रदेश के विकास में अपना योगदान देंगे। बिरला ने कहा कि कोटा का दशहरा मेला ऐतिहासिक होने के साथ ही हमारी परंपरा और संस्कृति का प्रतीक है।
You may also like
नितीश कुमार ने जेडीयू कार्यकर्ताओं की अहम बैठक की, एनडीए को मजबूत करने का आह्वान
लियोनल मेसी से जरूर मिलेंगे: सौरव गांगुली
राम पथ गमन से पहले बनेगा चित्रकूट में परिक्रमा पथ: मोहन यादव
क्या सरकार ने UPS की समयसीमा बढ़ा दी है? NPS से UPS में कैसे स्विच करें?
4, 4, 4, 4, 4, 4... ओवर की हर एक गेंद पर चौका, 21 साल का बल्लेबाज वो कर गया जो विराट कोहली पूरे करियर में नहीं कर पाए