इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के बारां जिले की अंता सीट पर उपचुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है। कांग्रेस ने पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया को टिकट दे दिया है। लेकिन भाजपा ने अभी तक प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है। वहीं कांग्रेस से टिकट मांगने वाले नरेश मीणा पहले ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं और उन्होंने 14 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की भी घोषणा कर दी है।
कांग्रेस से मांगा था टिकट
खबरों की माने तो चुनाव लड़ने का ऐलान करने से पहले नरेश मीणा ने कांग्रेस से टिकट की मांग की थी। उन्होंने ट्वीट करके कांग्रेस नेता राहुल गांधी में आस्था जताते हुए टिकट दिए जाने का आग्रह किया था। गुरुवार सुबह कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा बीकानेर पहुंचे। वहां मीडिया से बात करते हुए रंधावा ने नरेश मीणा को लेकर बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि ट्विटर पर एमएलए पैदा नहीं होते। रंधावा ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस का प्रभारी बने हुए उन्हें साढ़े तीन साल का वक्त हो गया। इस दौरान नरेश मीणा कभी नहीं मिले और ना ही कभी मिलने की कोशिश की। नरेश मीणा द्वारा ट्वीट किए जाने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने उनका ट्वीट नहीं देखा। देखता तो उनसे बात करता।
रंधावा ने कसा तीखा तंज
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सुखजिंदर सिंह रंधावा ने नरेश मीणा पर तीखा तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि वे बहुत बड़े नेता हैं। ट्वीट का पता चलता तो वे खुद ही उनके पास चले जाते और कहते कि भाई मैं बहुत छोटा आदमी हूं और आप बड़े लीडर हैं। आप बताइये कि आप क्या चाहते हैं, जो आप कहोगे मैं वो कर देता हूं। रंधावा ने तंज कसते हुए यह भी कहा कि उन्होंने नरेश मीणा का ट्वीट नहीं देखकर बहुत बड़ी गलती कर दी।
pc-firstindianews.com, ndtv,
You may also like
यूपी विधान परिषद चुनाव पर अजय राय की बड़ी घोषणा, सभी 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
मध्य प्रदेश : हवाला पैसों के गबन के आरोप में एसडीपीओ समेत 10 पुलिसकर्मी निलंबित
हम लंबे समय तक बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाना चाहते हैं: साई सुदर्शन
राजस्थान: 6.4 करोड़ रुपए की चांदी बरामद, 3 गिरफ्तार
हरियाणा : प्रधानमंत्री मोदी का 17 अक्टूबर को सोनीपत दौरा