इंटरनेट डेस्क। राजधानी जयपुर में रविवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया। जानकारी के अनुसार शिवदासपुरा थाना क्षेत्र के प्रहलादपुरा के पास रिंग रोड के नीचे एक कार नाले में गिर गई, इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। यह सभी आपस में रिश्तेदार थे। हादसा शनिवार देर रात हुआ, लेकिन इसकी जानकारी रविवार दोपहर को हुई। राहगीर ने 12.30 बजे नाले में गिरी कार को देखा और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुुंची पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से कार को नाले से बाहर निकाला गया, कार से सात लोगों के शव बरामद हुए है। हादसे में मारे गए सभी लोग हरिद्वार से लौट रहे थे और वाटिका में रहते थे।
रिंग रोड पर हादसा, कार नाले में गिरी
पुलिस के अनुसार, कार देर रात रिंग रोड से गुजर रही थी, तभी असंतुलित होकर नाले में जा गिरी, चूंकि हादसा सुनसान इलाके में हुआ और देर रात अंधेरा था, इसलिए काफी देर तक किसी को इसकी जानकारी नहीं मिल पाई, स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस नाले में कार गिरी, वहां रात में ट्रैफिक बेहद कम रहता है, नाले की गहराई और आसपास की झाड़ियां होने के कारण गाड़ी काफी देर तक नजर नहीं आई, सुबह होते ही एक व्यक्ति की नजर गाड़ी पर पड़ी, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ।
pc- punjabkesari.in
You may also like
प्यार की अनोखी कहानी: पहचान बदलकर मिली खुशियां
Delhi: केजरीवाल के इस काम के लिए केंद्र सरकार को दिल्ली हाई कोर्ट से फटकार, कहा- यह रवैया सही नहीं
'मैंने नरक देखा है' 100` लाशें दफनाईं अब गवाही देने पहुंचा… पूरा बदन ढका था खुली आंखों से झांक रहा था खौफ
करिश्मा कपूर का संपत्ति विवाद: दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा के बयान पर सियासी घमासान, वीडियो में जानें ओमप्रकाश भड़ाना का पलटवार "टीआरपी बढ़ाने के लिए अनर्गल बातें करते हैं"