इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के जैसलमेर बस में आग लगने से लगभग 25 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे को अभी 10 दिन ही हुए होंगे की एक और ऐसा ही भयानक हादसा आंध्र प्रदेश के कुरनूल में हो गया। यहा भी एक बस आग गोला बन गई। बस में 41 लोग सवार थे और उनमें से 20 लोगों की जलकर मौत हो गई। खबरों की माने तो यह हादसा हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर शुक्रवार तड़के हुआ।
क्या हुआ था
मीडिया रिपोटर्स की माने तो यह हादसा रात के वक्त हुआ, इस हादसे से चीख-पुकार मच गई, हैदराबाद जा रही कावेरी ट्रैवल्स की इस बस में 41 पैसेंजर्स सवार थे, प्रारंभिक सूचना के अनुसार, हैदराबाद जा रही बस में हादसे के दौरान करीब 41 लोग सवार थे, बताया जा रहा हैं कि दस दौरान बाइक बस से टकरा गई। कहा जा रहा हैं कि टक्कर के बाद मोटरसाइकिल बस के नीचे आ गयी और इसके ईंधन टैंक का ढक्कन खुल गया जिससे आग लग गई, पुलिस ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण बस का दरवाजा जाम हो गया और कुछ ही मिनटों में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।.
कुरनूल बस हादसा
दरअसल, कुरनूल बस हादसे की असली वजह एक बाइकर निकला, जी हां, बाइकर भी बस के रास्ते ही जा रहा था, उस समय तेज बारिश हो रही थी, सड़क पर टायर फिसलने की स्थिति बन गई थी, बावजूद इसके कुरनूल का बाइकर शिवशंकर अपनी बाइक तेज चला रहा था, वह बाइक पर नियंत्रण नहीं रख पाया आखिरकार बाइक फिसल गई और बस के आगे के पहियों के नीचे आ गई और डीजल टैंकर से टकरा गई, इस कारण ही बस में भयंकर आग लग गई। बाइकर बस के नीचे ही मर गया, मगर आग की लपटों ने बस को अपनी चपेट में ले लिया।
pc- thefederal.com
You may also like

टोपी, दाढ़ी, बुर्के में दिखती है दहशतगर्दी! संगीत सोम के बयान पर भड़के संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क

Delhi NCR Night Life NCR की इन 6 जगहों पर लगा` रहता है लड़के लड़कियों का जमावड़ा आधी रात तक चलती है रंगीन पार्टी

आकार पटेल / वह तीन वजहें जिनके दम पर न्यूयॉर्क मेयर पद की दहलीज पर पहुंचे हैं जोहरान ममदानी

ASEAN Summit में भारत की जय जयकार, चीन के सबसे बड़े दुश्मन ने जमकर की तारीफ, जानें क्या कहा

Weekend Ka Vaar LIVE: 2 कंटेस्टेंट्स का एविक्शन एक साथ, अपने चुलबुल पांडे का हाल पूछने आईं रज्जो सोनाक्षी सिन्हा




