इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में अगस्त के महीने में लोगों को बारिश का इंतजार करना पड़ रहा है। लोगों को प्रदेश में इस समय बारिश की कमी के साथ साथ गर्मी भी झेलनी पड़ रही है। पिछले कुछ दिनों से पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में इसका असर लगातार देखने को मिल रहा है। हालात ये हैं कि लोगों को गर्मी और उमस के कारण परेशान होना पड़ रहा है। हालांकि कुछ कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो रही है।
तापमान बढ़ रहा
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार तक बीते 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश हुई। प्रदेश में तापमान की बात करें तो सबसे अधिक अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस बीकानेर में दर्ज किया गया, सबसे कम तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस सिरोही में दर्ज किया गया।
23 जिलों में येलो अलर्ट
वहीं जयपुर मौसम केंद्र ने राज्य में अगले तीन-चार दिन इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान जताया है। बुधवार को भी 23 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसके तहत पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के इलाके जिसमें भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर, दौसा, टोंक, भीलवाड़ा, अलवर, और मध्य माही का क्षेत्र, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, और श्रीगंगानगर शामिल है।
pc- kisan tak
You may also like
India vs Pakistan Asia Cup : क्रिकेट की सबसे बड़ी टक्कर के 5 दिलचस्प फैक्ट्स
चोरी के 120 मोबाइल बरामद
फर्जी एप्प के माध्यम से एसपी के सरकारी नंबर से कॉल कर ठगी करने वाला दो साइबर ठग गिरफ्तार
बारिश से बढ़ा नर्मदापुरम में तवा डैम का जलस्तर, खोले गए 5 गेट, इंदौर में गिरा मकान
उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग में 3 लाख 7 हजार से अधिक प्रकरण निराकृत