इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसून फिर से एक्टिव हो गया हैं, इसके असर से तापमान में गिरावट हुई और उमस से राहत मिली है। प्रदेश के सवाई माधोपुर जिले और भीलवाड़ा में बाढ़ के हालात बन चुके है। इधर गुरुवार को जयपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, कोटा, सीकर, भीलवाड़ा, बूंदी, पाली, जालोर, बारां सहित कई जिलों में सुबह से रुक-रुककर बारिश हुई।
अलर्ट किया गया जारी
तापमान की बात करें तो सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में 39.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम केंद्र जयपुर ने राज्य में शुक्रवार को भी 4 जिलों (उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़) में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, इसके अलावा राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी इलाके भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, अलवर ,सवाई माधोपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर और गंगानगर जिलों के आसापास के इलाके शामिल है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी एक सप्ताह तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा।
सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा में बाढ़ के हालात
राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में एक बार फिर कुदरत का कहर बरपा है, गुरुवार रात भर से हो रही मूसलाधार बारिश ने शहर का हाल बेहाल कर दिया है, जिससे बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। वहीं भीलवाड़ा जिले में करीब एक पखवाड़े बाद फिर शुरू हुए बारिश के दौर के चलते दुकानों-घरों में पानी घुस गया है, तिलस्वा में ऐरू नदी उफान पर आ गई. इन सबके बीच, जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है।
pc- oneindiahindi
You may also like
जब जेल जाने पर क्लर्क की नौकरी चली जाती है तो फिर पीएम की कुर्सी क्यों बचनी चाहिए: PM Modi
मेक इन इंडिया बूस्टर : इजमोमाइक्रो ने नेक्स्ट-जेन सेमीकंडक्टर तकनीक की विकसित, शेयरों में उछाल
2025 का बड़ा मुकाबला! Infinix Zero 40 vs Zero Ultra, जानें कौन है आपके लिए बेहतर स्मार्टफोन?
Rajasthan: शादी के बाद प्रेमी संग भागी दुल्हन, भाई ने रिश्तेदार से लिया ऐसा बदला की नहीं रहा अब मुंह दिखाने के....
कब्ज और गैस को कहें हमेशा के लिए अलविदा! ये 3ˈˈ देसी चीज़ें करेंगी पेट की सफाई इतनी जबरदस्त कि दवा की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी