जयपुर। राजस्थान में शहरी व ग्रामीण नागरिकों को प्रदत्त सेवाओं के शीघ्र निस्तारण एवं जन समस्याओं के समाधान हेतु सेवा पर्व पखवाड़ा के अन्तर्गत कल से शहरी सेवा शिविरों व ग्रामीण सेवा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जयपुर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को शिविरों के सफल आयोजन एवं अधिक से अधिक आमजन को शिविरों से लाभान्वित करने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए निर्देशित किया है।
राजधानी जयपुर के सभी 20 निकाय क्षेत्रों में बुधवार को शिविरों का आयोजन होगा। समस्याओं को चिन्हित करने एवं प्राप्त आवेदनों का निस्तारण करने के लिए वार्डवार प्रातः 09:30 बजे से 06:00 बजे तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान लोगों के कई काम पूरे होंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार मूंड ने बताया कि नगर निगम जयपुर हैरिटेज द्वारा 60, 61, 62, 64, 65 एवं 66 मण्डी खटीकान सामुदायिक केन्द्र, सियाराम धर्मशाला में, 18 सितंबर को वार्ड नंबर 90 से 95 के लिए अम्बेडकर भवन रोटरी सर्किल सामुदायिक केन्द्र में, 19 सितंबर को वार्ड नंबर 31 से 54 के लिए कार्यालय सिविल लाईन जोन के सामने साईंस पार्क के पास शिविर का आयोजन किया जाएगा।
मूंड ने बताया कि नगर निगम जयपुर ग्रेटर द्वारा मालवीय नगर जोन में बुधवार को मालवीय नगर ज़ोन के वार्ड 125 से 132 तक का शिविर सामुदायिक केन्द्र (जेडीए), हरि मार्ग, मालवीय नगर में, मानसरोवर जोन में 18 सितम्बर को मानसरोवर ज़ोन के वार्ड 65, 66, 67, 68, 71, 74, 83 एवं ग्राम पंचायत मुहाना, मदाऊ, गजसिंहपुरा, जगन्नाथपुरा के सम्पूर्ण राजस्व ग्राम क्षेत्र का शिविर आनंद महल मैरिज गार्डन, पत्रकार रोड, मानसरोवर, मुरलीपुरा जोन में 19 सितम्बर 2025 को मुरलीपुरा ज़ोन के वार्ड 1 से 7 एवं 12, 13, 14 में शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, हरमाड़ा; सांगानेर जोन में 20 सितम्बर को सांगानेर ज़ोन के वार्ड 86 से 94 व 96 तक का शिविर घनश्याम बगरेट स्टेडियम, साँगानेर में आयोजित किया जाएगा।
बुधवार को इन वार्डों में भी होगा आयोजन
बुधवार को वार्ड नंबर 23 एवं 30 से 36 के लिए कार्यालय नगर परिषद चौमूं में, कार्यालय नगर पालिका दूदू में वार्ड संख्या 1, 2, 5 और 6 के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। नगर पालिका कार्यालय जमवारामगढ़ में वार्ड संख्या 1 और 2 के लिए, नगर पालिका कार्यालय जोबनेर के पीछे वार्ड संख्या एक के लिए, नगर पालिका कार्यालय कालाडेरा के वार्ड संख्या 1,2,3 के लिए, नगर पालिका कार्यालय कानोता के वार्ड संख्या 1,2,3 के लिए, नगर पालिका कार्यालय खेजरोली के वार्ड संख्या 1 एवं 2 के लिए, मोहनपुरा बालाजी, किशनगढ़ रेनवाल में वार्ड संख्या 32 और 33 के लिए, नगर पालिका कार्यालय मनोहरपुर के वार्ड संख्या 1,2,3 के लिए, नगर पालिका कार्यालय फागी के वार्ड संख्या 1 के लिए, अम्बेडकर भवन ईदगाह रोड फुलेरा में वार्ड संख्या 1 एवं 25 के लिए, सराय स्कूल सांभर लेक में वार्ड संख्या 1 एवं 2 के लिए, अग्निशमन केन्द्र शाहपुरा में वार्ड संख्या 7, 8 एवं 9 के लिए, नगर पालिका परिसर वाटिका में वार्ड संख्या 1 एवं 2 के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।
PC:patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
Mumbai Mono Rail: मुंबई में मोनोरेल सेवा अस्थायी रूप से बंद, यात्रियों ने जताई नाराजगी
बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने स्टेनोग्राफर और स्टेनो टाइपिस्ट के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की
कृष्णा श्रॉफ बनीं 'छोरियां चली गांव' की दमदार दावेदार, जैकी श्रॉफ ने मांगा फैंस से सपोर्ट
'द फैमिली मैन' के 6 साल पूरे, सीजन 3 पर चल रहा काम, मनोज बाजपेयी ने किया कन्फर्म
Video: omg! दाल को चलाने के लिए किया जा रहा JCB का इस्तेमाल, वायरल वीडियो देख उड़े लोगों के होश