जयपुर। भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति के बीच राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अब मंगलवार को एक बड़ा कदम उठाने वाले हैं। सीएम भजनलाल अब मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के अंतर्गत हस्ताक्षरित विभिन्न एमओयू की प्रगति की समीक्षा बैठक लेंगे।
सीएम भजनलाल शर्मा मंगलवार को होने वाली इस समीक्षा बैठक में पर्यटन, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा-स्वास्थ्य, कपड़ा एवं वस्त्र तथा ऑटोमोबाइल व इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्रों से संबंधित एमओयू के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तृत जानकारी लेंगे।
आपको बात दें कि गत वर्ष दिसंबर माह में आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित लगभग 37 लाख करोड़ रुपए के निवेश समझौते हुए, जिनमें से करीब 3 लाख करोड़ रुपए के एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग की जा चुकी है। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट से प्रदेश के लोगों को भी फायदा मिलेगा। इससे लेागों को यहां पर रोजगार प्राप्त होंगे। वहीं कई अन्य फायदे भी लोगों को मिलेंगे।
PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
राज्यपाल बागडे का युवाओं को संदेश! "सिर्फ डिग्री लेकर भटकने से कुछ नहीं होगा, हुनर और कौशल ही बनाएंगे भविष्य
Aamir Khan's Sitare Zameen Par Trailer Released: A Heartfelt Journey of Inclusivity
महिलाएं अपनी कोमल त्वचा के लिए अपनाएं यह फेस पैक
केंद्र सरकार ने पाक उच्चायोग के अधिकारी को संदिग्ध घोषित कर 24 घंटे में भारत छोड़ने को कहा
घर पर बनाएं स्वादिष्ट चॉकलेट डोनट्स: आसान रेसिपी