इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मंगलवार रात दो बड़े हादसे हुए। जहां जयपुर-अजमेर हाईवे पर दूदू के मौजमाबाद के पास एलपीजी सिलेंडरों से भरे ट्रक को पीछे से तेज रफ्तार केमिकल टैंकर के टक्कर मारने से हादसा हुआ। वहीं रींगस और श्रीमाधोपुर के बीच न्यू रेलवे स्टेशन के पास चावल से भरी मालगाड़ी के 38 डिब्बे पटरी से उतर गए। खबरों के अनुसार, मालगाड़ी हादसा एक बैल को बचाने के चक्कर में हुआ।
खबरों के अनुसार, यह मालगाड़ी फुलेरा से रेवाड़ी की ओर जा रही थी। खाटूश्यामजी रेलवे स्टेशन के पास हुए इस हादसे के कारण रींगस-श्रीमाधोपुर कॉरिडोर रेलवे ट्रैक बाधित हो गया। पटरी से उतरने के बाद डिब्बे एक-दूसरे पर ऐसे चढ़ गए। सवेरे ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर जब यह नजारा देखा तो वह चौंक गए। मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पिचक गए वहीं पटरियां टूट गई हैं।
खबरों के अनुसार, हादसे की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी, जीआरपी (जीआरपी) और रेलवे कार्मिक तुरंत मौके पर पहुंच गए। हादसे को लेकर रींगस रेलवे स्टेशन अधीक्षक बाबूलाल बाजिया ने जानकारी दी कि राहत और बचाव का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रैक को पूरी तरह से चालू करने में कम से कम 10 से 12 घंटे का लंबा समय लगेगा। अभी इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों को या तो रोक दिया गया है या उनके रूट को बदला गया है।
बीकानेर जिले भी पटरी से उतर गई थी मालगाड़ी
आपको बता दें कि इससे पहले मंगलवार को ही बीकानेर जिले में भी चानी और कोलायत स्टेशनों के बीच एक मालगाड़ी के 37 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। हालांकि बड़ा हादसा टल गया, क्योंकि उससे ठीक आधे घंटे बाद बीकानेर-जैसलमेर यात्री ट्रेन को गुज़रना था।
PC:ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
रोहित शर्मा का बदला चुन-चुन कर लिया, ऑस्ट्रेलिया को चखाया हार का स्वाद, युवा ब्रिगेड ने कंगारुओं को ऐसे किया क्लीन स्वीप
तो शादी 4.5 साल नहीं चलती... इधर धनश्री वर्मा का चीटिंग का आरोप, उधर युजवेंद्र चहल ने खोल दी पूरी पोल
टीवी की स्टार सारा खान ने की कोर्ट मैरिज, जानें उनके प्यार की दिलचस्प कहानी!
Haryana IPS Y. Puran Kumar Suicide Case : हरियाणा के आईपीएस वाई पूरन कुमार का सुसाइड नोट मिला, कुछ आईपीएस और आईएएस अफसरों पर प्रताड़ना का आरोप, पत्नी के नाम कर दी वसीहत
'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' विवाद: दिल्ली हाईकोर्ट ने शाहरुख खान की कंपनी और नेटफ्लिक्स को भेजा समन