इंटरनेट डेस्क। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बाड़मेर जिले के चौहटन में वृताधिकारी के पद पर कार्यरत एक अधिकारी द्वारा अपने अधीनस्थ हैड कांस्टेबल के साथ मारपीट के मामले को लेकर उच्च स्तरीय जांच करवाई करवाने की मांग की है। हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि बाड़मेर जिले के चौहटन में वृताधिकारी के पद पर कार्यरत राजस्थान पुलिस के एक अधिकारी द्वारा अपने अधीनस्थ कार्यरत मेघवाल समाज के एक हैड कांस्टेबल के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उसके साथ मारपीट करने का मामला सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया। एक पुलिस अधिकारी द्वारा खुद के अधीनस्थ कार्यरत एक कार्मिक के साथ ऐसा बर्ताव करना न केवल निंदनीय है बल्कि सरकार की नीतियों पर भी सवालिया निशान है।
मेरी राजस्थान पुलिस के उच्च अधिकारियों से अपील है कि इस मामले में संज्ञान लेते हुए उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए और बिना किसी भेदभाव के प्रताड़ित हुए दलित पुलिस कार्मिक के पक्ष को सुनते हुए न्यायसंगत कार्यवाही की जाए ,इस मामले में पीड़ित पुलिस कार्मिक का एक ओडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी कहना चाहता हूं कि आजादी के दशकों बाद भी राजस्थान पुलिस में कार्यरत मेघवाल समाज के एक व्यक्ति के साथ उसके उच्च अधिकारी द्वारा ऐसा बर्ताव करना न केवल उस अधिकारी की बल्कि भाजपा की भी दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।
PC:bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
सुहागरात पर बीवी ने` पति को बताया ऐसा सच सुनते ही छोड़ दिया पत्नी को और टूट गई शादी
भारत एक संवैधानिक देश, बागेश्वर बाबा की बातें विभाजनकारी: कारी मोहम्मद जमील
सोना-चांदी की कीमतों ने तोड़े रिकॉर्ड, क्या इस साल ₹1.30 लाख तक जाएगा सोना?
दामाद ने कर रखा` था नाक में दम रोज करता था ऐसी हरकत… तंग आकर सास ने कर दिया ऐसा कांड की भूले से नहीं भूल पा रहे इलाके के लोग
गरबा सिर्फ नाच-गाना नहीं, माँ दुर्गा की 'महाआरती' है! क्या आप जानते थे ये गहरा राज?