इंटरनेट डेस्क। राजस्थानमें एक बार फिर से मानसून सक्रिय होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। प्रदेश के कई जिलों में हुई बारिश के कारण तापमान में फिर से गिरावट आई है। राजधानी जयपुर के साथ ही गुरुवार को उदयपुर, चित्तौडग़ढ़, डूंगरपुर, कोटा, सीकर, भीलवाड़ा, बूंदी, पाली, जालोर, बारां सहित कई जिलों में बारिश हुई।
मौसम विभाग की ओर से एक बार फिर से प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार, मानसून की ट्रफ लाइन आज जैसलमेर और कोटा से होकर गुजरेगी। इस कारण आज से राजस्थान में भारी बारिश का दौर शुरू होगा, जिसके अगले दो दिन और जारी रहने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर की ओर से आज 4 जिलों (उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़) में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में 39.2 डिग्री सेल्सियस हुआ रिकॉर्ड
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में 39.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
वहीं राजधानी जयपुर में 30.8 डिग्री, सीकर में 35.4 डिग्री, कोटा में 28.2 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 33.6 डिग्री, बाड़मेर में 35.1 डिग्री, जैसलमेर में 38.9 डिग्री, जोधपुर में 34.2 डिग्री, अजमेर में 31.4 डिग्री, भीलवाड़ा में 27.4, चूरू में 36.7 डिग्री, श्री गंगानगर में 36.4 डिग्री, नागौर में 34.5 डिग्री, डूंगरपुर में 27.7 में डिग्री, जालौर में 27.4 डिग्री, सिरोही में 24.5 डिग्री, करौली में 32.5 डिग्री और दौसा में 33.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान गुरुवार को मौसम विभाग की ओर से रिकॉर्ड किया गया है।
PC:livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 23 अगस्त 2025 : आज शनि अमावस्या, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त कब से कब तक रहेगा
क्या भारत में TikTok पर से प्रतिबंध हट गया है? सरकार की सफाई
GST परिषद की तीन-चार सितंबर को बैठक, 2 स्लैब के प्रस्ताव पर होगा फैसला
आर्यन खान की नानी ने किया ऐसा गजब का डांस, बहन आलिया ने वीडियो शेयर कर लिखा- अब समझ आया? ये हमारे जीन में है
मोदी के बिहार दौरे पर राहुल ने साधा निशाना, कहा- 'वोट चोरी' पर एक शब्द भी नहीं बोले PM