Regional
Next Story
Newszop

Pratapgarh Uttrapradesh युवक का शव रख हंगामा, पूजा पंडाल में करंट की चपेट में आने से हुई थी युवक की मौत

Send Push

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  करंट की चपेट में आकर मृत युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो परिजनों में चीत्कार मच गया. परिजन युवक का शव घर पर रखकर गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ साजिशन बेटे की हत्या करने की नामजद तहरीर दी. इसकी भनक लगते ही आरोपी उसके घर पहुंचकर हंगामा करने लगे. सूचना पर यूपी 112 पहुंची तो हंगामा करने वाले भाग निकले. पुलिस की कार्रवाई के भरोसे पर परिजन दोपहर बाद अंतिम संस्कार को शव जहानाबाद गंगा घाट ले गए.

हथिगवां थाना क्षेत्र के मलाका रजाकपुर गांव निवासी महरानीदीन का 22 वर्षीय बेटा सचिन धुरिया की  रात चन पुरवा जहनाबाद के पूजा पंडाल में लाइट ठीक करते समय करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी.  देर रात सचिन का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो परिजनों में चीत्कार मच गया.  सुबह मामले में मृतक के पिता महरानीदीन गांव के कुछ युवकों पर रंजिशन साजिशन हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी. आरोप है कि इसकी भनक लगते ही आरोपित पीड़ित के घर पहुंचे और हंगामा करने लगे. परिजनों की सूचना पर यूपी-112 पहुंची तो आरोपी भाग निकले. इंस्पेक्टर नंदलाल सिंह ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया.

 

पोस्टर जलाने पर आक्रोश, तीन बंदी

नवाबगंज थाना क्षेत्र के सीताराम पाण्डेय का पुरवा गांव में एक आयोजन का धार्मिक पोस्टर लोगों ने अंसारगंज चौराहे पर लगाया था. जिसे  रात गैर समुदाय के युवकों ने फाड़कर जला दिया. आयोजकों ने पुलिस को फोन किया तो पुलिस पहुंची और करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर थाने लाई.  भूपेन्द्र सिंह ने तीन किशोरों के खिलाफ नामजद तहरीर दी. पुलिस ने भूपेन्द्र सिंह की तहरीर पर अंसारगंज निवासी तीन किशोरों के खिलाफ केस दर्ज बाल सुधार गृह प्रयागराज भेज दिया.

 

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क

Loving Newspoint? Download the app now